Uttarakhand: उत्तराखंड सरकार ने करवा चौथ के मौके पर प्रदेश की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. सूबे की धामी सरकार ने महिला कर्मचारियों को छुट्टी की सौगात दी है. करवाचौथ पर सरकारी, अशासकीय संस्थानों में शुक्रवार को महिलाओं की छुट्टी रहेगी. सचिव विनोद कुमार सुमन की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक शुक्रवार को करवाचौथ पर प्रदेश के सभी शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, शासकीय प्रतिष्ठानों में महिला कर्मियों के लिए सार्वजनिक अवकाश होगा.
CM धामी ने क्या कहा?
मुख्य सचिवालय से जारी आदेश पर सचिव विनोद कुमार सुमन के हस्ताक्षर हैं. आदेश में कहा गया है कि करवा चौथ पर्व भारतीय संस्कृति और पारिवारिक मूल्यों का प्रतीक है, और महिलाओं की आस्था का सम्मान करते हुए यह अवकाश प्रदान किया गया है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “करवा चौथ भारतीय संस्कृति और पारिवारिक मूल्यों का प्रतीक है. महिलाएं पूरे दिन अपने परिवार की सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं, ऐसे में उन्हें एक दिन का अवकाश देना हमारा सम्मान है.”
महिला कर्मचारियों में खुशी की लहर
सीएम धामी के इस फैसले का महिलाओं ने स्वागत किया है. इस फैसले से प्रदेशभर की महिला कर्मचारियों में खुशी की लहर है. सीएम धामी के इस कदम को महिलाओं के सम्मान और परंपराओं के प्रति संवेदनशील पहल के रूप में देखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:-Bihar Election: बिहार की 121 सीटों के लिए आज से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया, 17 तारीख तक वापस ले सकेंगे नाम