गृह मंत्री अमित शाह आज करेंगे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति को लेकर बैठक, एलजी मनोज सिन्‍हा समेत कई नेता हो सकते हैं शामिल

Jammu Kashmir security: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति को लेकर दिल्‍ली में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस बैइक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन डेका और जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख नलिन प्रभात सहित अन्य के शामिल होने की संभावना है.

अधिकारियों के मुताबिक, बैठक के दौरान पीर पंजाल क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति और केंद्र शासित प्रदेश में चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा की जाएगी. वहीं, इससे पहले जम्मू-कश्मीर सुरक्षा से जुड़े मुद्दे पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता शाह ने एक सितंबर को की थी.

आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की निती

अधिकारियों का कहना है कि गृह मंत्री अमित शाह आतंकवाद के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति पर जोर दे सकते हैं. इसके साथ ही सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने और जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करने के लिए समन्वित तरीके से काम करने का निर्देश दे सकते हैं.


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *