बदलते भारत की बदलती तस्वीर! नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी,‘मुंबई वन’ एप और स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम भी करेंगे लॉन्च

Navi Mumbai international airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले फेज का उद्घाटन करेंगे. पहले फेज में एक टर्मिनल और एक रनवे बनाए गए हैं, इसकी क्षमता सालाना 2 करोड़ यात्रियों की है. PM मोदी बुधवार दोपहर 3 बजे 2 दिन के मुंबई दौरे पर पहुंचेंगे.

उनका विमान नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ही लैंड होगा. PM 3:30 बजे एयरपोर्ट के पहले फेज का उद्घाटन करेंगे. वहीं, PM मोदी मुंबई मेट्रो लाइन-3 के फेज 2B और मुंबई की पहली पूरी तरह से अंडर ग्राउंड मेट्रो लाइन का उद्घाटन भी करेंगे.नवी मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल को कमल के डिजाइन में डेवलप किया गया है. दिसंबर से यहां से रेगुलर उड़ानें शुरू हो जाएंगी.

19,500 करोड़ की लागत से बना एयरपोर्ट

ये मुंबई का दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा. नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट ₹19,500 करोड़ की लागत से लगभग 1,160 हेक्टेयर (11.6 वर्ग किलोमीटर) में बन रहा है. जो कई फेज में बनेगा। इस प्रोजेक्ट में चार टर्मिनल बनाए जाने हैं, जो सालाना 9 करोड़ यात्रियों को सर्विस देंगे और 32.5 लाख मीट्रिक टन कार्गो ले जा सकेंगे.

किसान नेता डीबी पाटिल का नाम दिया गया

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम किसान नेता डीबी पाटील के नाम पर रखा गया है। पाटील एक प्रमुख किसान नेता थे जिन्होंने महाराष्ट्र में किसानों और स्थानीय लोगों के हकों के लिए संघर्ष किया।पाटिल ने ही ही नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण के दौरान विस्थापित गांववालों के हक की लड़ाई लड़ी थी।

‘मुंबई वन’ एप और स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम भी करेंगे लॉन्च

पीएम मोदी “मुंबई वन” नाम का मोबिलिटी एप लॉन्च करेंगे, जो मेट्रो, मोनोरेल, बस और रेलवे सेवाओं को जोड़ेगा। एप से यात्री डिजिटल टिकट बुकिंग, यात्रा अपडेट और सुरक्षा सुविधा पाएंगे। साथ ही STEP स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू होगा, जिसमें 2,500 बैच होंगे, महिलाओं और नई तकनीकों में प्रशिक्षण शामिल होगा, जिससे रोजगार और कौशल वृद्धि होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *