Diwali 2025: दिवाली की सफाई होगी फटाफट, कम मेहनत में घर को दें नया और शानदार लुक

Diwali 2025: दिवाली का त्योहार खुशी, रोशनी और नएपन का प्रतीक माना जाता है. लेकिन त्योहार से पहले घर की सफाई अक्सर टेंशन में डाल देती है. घंटों की थकान और काम का बोझ दीवाली की खुशी को फीका कर देता है. वैसे क्या हो अगर कहें कि इस बार मैराथन सफाई नहीं करनी पड़ेगी.

दरअसल यूट्यूबर स्नेहा ने बेहतरीन टिप्स दिए हैं जो दिवाली की सफाई को आसान, प्लान्ड और पॉजिटिव बना देंगे. इन तरीकों को अपनाकर, आप न सिर्फ अपने घर को साफ करेंगे, बल्कि उसमें पॉजिटिव एनर्जी भी बनी रहेगी. बस आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा.

रोज का काम बांटे

छुट्टी का या फ्री होने का इंतजार न करें. एक-दो दिन में सारी सफाई करना आसान नहीं होता है लेकिन रोज थोड़ा-थोड़ा काम करें. एक लिस्ट बना लें और वक्त के हिसाब से छोटा और बड़ा काम बांटे. सुबह या शाम को जिस दिन जितना वक्त हो, उस हिसाब से थोड़ी थोड़ी सफाई करें. जैसे एक दिन किचन की सफाई, या बिखरा और टूटा फूटा सामान हटाना और दूसरे दिन घर के जाले या कोनों की सफाई करना आदि. रोजाना आधे घंटे की सफाई भी पर्याप्त होगी. 

क्लटर हटाएं

सबसे पहले घर से अनावश्यक सामान जैसे पुराने अखबार, टूटी वस्तुएं और बेकार चीजें निकाल दें. इससे घर तुरंत व्यवस्थित लगेगा.

डस्टिंग को प्राथमिकता दें

ज्यादा समय न हो तो सिर्फ नजर आने वाली जगहों जैसे टीवी टेबल, सेंटर टेबल, शेल्फ और शो-पीस की जल्दी-जल्दी डस्टिंग करें. कमरों के पंखे जरूर चमका लें.

किचन का त्वरित मेकओवर

सिंक और स्लैब को साफ करें और गैस स्टोव को चमका लें. किचन का साफ दिखना घर के बाकी हिस्सों को भी साफ-सुथरा बनाता है.

फ्लोर क्लीनिंग

पूरे घर को एक बार झाड़ू और पोंछा लगाकर तुरंत साफ-सुथरा बना सकते हैं. अगर बहुत जल्दी है तो मेहमानों के बैठने वाली जगह को प्राथमिकता दें.

बाथरूम और प्रवेश द्वार साफ करें

प्रवेश द्वार और वॉशरूम त्योहार पर सबसे ज्यादा नजर आते हैं. इन्हें खासतौर पर झटपट चमका लें. घर के मुख्य द्वार पर डस्टिंग करें, जाले साफ करें और सजावट करें.

खुशबू और रोशनी का जादू

अगर सफाई पूरी तरह नहीं भी हो पाई है तो सुगंधित मोमबत्ती, अगरबत्ती और सजावटी लाइट्स घर को दिवाली जैसा माहौल देंगी.

फैमिली की मदद लें

सफाई अकेले करने की बजाय बच्चों और घरवालों को छोटे-छोटे काम सौंपें. टीमवर्क से सफाई जल्दी और मजेदार हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें:-बिहार सरकार का महिलाओं के लिए बड़ा तोहफा, मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत भेजे गए 10-10 हजार रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *