सरकार का बच्चों के हित में बड़ा फैसला, देश में खुलेंगे 57 नए केंद्रीय विद्यालय

KVS:  केंद्र सरकार ने बहुत ही अहम और जरुरी फैसला लिया है. कैबिनेट ने केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) के नेटवर्क में जल्द ही 57 नए स्कूल जुड़ने वाले हैं. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. खास बात यह है कि इन नए KV में पहली बार बालवाटिका भी शुरू की जाएगी. सभी नए केंद्रीय विद्यालयों में बालवाटिका शुरू होगी.

बजट और खर्च की डिटेल

Ministry of Education, Government of India के अनुसार, इन 57 नए KVs के लिए कुल अनुमानित बजट 5,862.55 करोड़ रुपये है, जिसे अगले नौ सालों (2026-27 से) में खर्च किया जाएगा. इसमें से लगभग 2,585.52 करोड़ रुपये स्कूलों की बिल्डिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए और 3,277.03 करोड़ रुपये ऑपरेशन और अन्य खर्चों के लिए होंगे. खास बात यह है कि NEP 2020 के तहत ये स्कूल पहली बार बालवाटिका (pre-primary education) की सुविधा भी देंगे.

नए KVs कहां खुलेंगे?

इन 57 नए KVs में से 7 स्कूल गृह मंत्रालय के द्वारा और बाकी 50 स्कूल राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अनुरोध पर खुलेंगे. ये स्कूल 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में खोले जाएंगे, जिनमें 20 स्कूल ऐसे जिलों में हैं जहां पहले कोई KV नहीं था. इसके अलावा, 14 स्कूल आकांक्षी जिलों (Aspirational Districts), 4 LWE प्रभावित जिलों, और 5 उत्तर-पूर्व और पहाड़ी क्षेत्रों में बनाए जाएंगे.

87 हजार छात्रों को मिलेगी इनमें बेहतर शिक्षा

देश में इन 57 नए केंद्रीय विद्यालयों के खुलने से 87 हजार छात्रों को बेहतर शिक्षा मिलेगी. जबकि इनके खुलने से 4600 शिक्षकों के अतिरिक्त पद भी सृजित होंगे. मौजूदा समय में देश में 1288 केंद्रीय विद्यालय है, इनमें 14 लाख से अधिक छात्र मौजूदा समय में बेहतर शिक्षा हासिल कर कर रहे है. यह विद्यालय मूलत: केंद्रीय कर्मचारियों के बच्चों के लिए और उनकी मांग को देखते हुए देश के अलग-अलग हिस्सों में खोले जाते है. तीन केंद्रीय विद्यालय मौजूदा समय में देश के बाहर भी संचालित हो रहे है. इनमें मास्को, काठमांडू व तेहरान है.

इसे भी पढ़ें:-दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, 423 किलो प्रतिबंधित पटाखों के साथ 3 गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *