UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार दिवाली से पहले नवरात्र में पूर्वदशम और दशमोत्तर छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का उपहार देने जा रहे हैं. चालू सत्र में विद्यार्थियाों को वजीफा देने की शुरुआत 26 सिंतबर से ही कर दी जाएगी. लगभग चार लाख विद्यार्थियों को पहले चरण में वितरण किया जाएगा. यह पहली बार है जब सिंतबर माह में ही छात्रवृत्ति वितरण होगा, अब तक यह सिलसिला फरवरी मार्च से शुरू होता था.
छात्रों के लिए दीपावली गिफ्ट
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण नरेंद्र कश्यप ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में छात्रवृत्ति वितरण व्यवस्था में ऐतिहासिक बदलाव किया गया है. पहले जहां फरवरी-मार्च में स्कॉलरशिप दी जाती थी, वहीं अब इसे सितंबर माह में, नवरात्र के शुभ अवसर पर वितरित किया जा रहा है. उन्होंने इसे छात्रों के लिए योगी सरकार का “दीपावली गिफ्ट” बताया.
70 लाख से अधिक छात्रों तक पहुंचेगी योजना
उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में प्रदेश के पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लगभग 59 लाख छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति मिली थी, जबकि वर्ष 2025 में यह संख्या बढ़कर 70 लाख से अधिक जाएगी. सरकार द्वारा छात्रवृत्ति का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है.
इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर, पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप, समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण, राज्य मंत्री समाज कल्याण संजीव गोंड, एवं अल्पसंख्यक राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी उपस्थित रहें.
इसे भी पढ़ें:- पवन कल्याण की इस फिल्म ने मचाया तहलका, छावा-कुली को भी पछाड़ा