Delhi: दिल्ली में एक बार फिर कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. जिन स्कूलों को धमकी मिली है, उनमें डीपीएस द्वारका, कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और सर्वोदय विद्यालय शामिल हैं. पुलिस, डॉग स्कार्ड के साथ मौके पर पहुंच गई है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है. बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने सभी स्कूलों को खाली करा लिया है. पुलिस स्कूल परिसर की जांच कर रही है. साथ ही ये बता करने की भी कोशिश की जा रही है आखिर ये धमकी किसने और कहा से दी है.
खाली कराया गया परिसर
सुबह 7.00 बजे से ही बच्चे और स्टाफ स्कूल में पहुंच चुके थे. ऐसे में ईमेल पर बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को कॉमन एरिया में इकट्ठा कर लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. मामला संज्ञान में आते ही बम स्क्वॉड, फायर डिपार्टमेंट और दिल्ली पुलिस की टीमें अलग-अलग स्कूल कैंपस में पहुंचीं और जांच पड़ताल शुरू कर दी. हालांकि, अभी तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला है. सर्च ऑपरेशन जारी है.
थम नहीं रहा धमकियों का सिलसिला
दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने का यह कोई पहला मामला नहीं है. पिछले महीने ही दिल्ली के 2 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, लेकिन जांच में कुछ नहीं मिला. इसी तरह गत 12 सितंबर को दिल्ली हाई कोर्ट को भी एक धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसमें दोपहर बाद न्यायाधीश चैंबर में धमाका करने की बात कही गई थी. हालांकि, वहां भी जांच में कुछ नहीं मिला था.
इसे भी पढ़ें:-योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब इन नौकरियों के लिए नही होंगे इंटरव्यू