Bihar: पितृपक्ष के शुभ दिन पर राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू आज शनिवार (20 सितंबर) को धर्मनगरी गयाजी पहुंची। उनके साथ बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी मौजूद रहे. गया एयरपोर्ट पर उनका शानदार तरीके से स्वागत किया गया, जिसके बाद वे सीधे विष्णुपद मंदिर के लिए निकल गयीं। राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने पितरों की आत्म की शांति और मोक्ष के लिए पिंडदान किया। जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर 12 बजे राष्ट्रपति दिल्ली वापसी के लिए रवाना होंगी। इससे पहले बीते शुक्रवार को देश के सबसे बड़े बिज़नेस मैन और रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी के साथ गया में पिंडदान करने पहुंचे थे।
प्रशासन पूरी तरह अलर्ट
राष्ट्रपति आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई. एयरपोर्ट से लेकर विष्णुपद मंदिर तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई. एयरपोर्ट से राष्ट्रपति एयरपोर्ट गेट संख्या 5 से, घुघरीटांड़, बाईपास और बंगाली आश्रम होते हुए विष्णुपद मंदिर पहुंची.
इस दौरान कई स्थानों पर बैरिकेडिंग कर आम लोगों के लिए कुछ देर तक आवागमन को बंद कर दिया गया. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. निर्धारित मार्ग पर आम वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया.
21 सितंबर तक पितृपक्ष मेला आयोजित
गयाजी में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला अपने 15वें दिन में है. 21 सितंबर तक पितृपक्ष मेला आयोजित है. गया श्राद्ध का आज 14वां दिन है. इस दिन वैतरणी सरोवर पर तर्पण और गौ दान का विशेष विधान है. मान्यता है कि इस दिन वैतरणी वेदी पर स्नान और तर्पण करने से पिंडदानी के 21 कुलों का उद्धार होता है.
इसे भी पढ़ें:-DPS समेत दिल्ली के कई स्कूलों में एक बार फिर बम की धमकी, जांच में जुटी पुलिस