Rajasthan: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो रही है. आज और कल प्रदेश के 21 जिलों में भर्ती परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा में 5 लाख 24 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा के लिए 11 शहरों से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं.
राजस्थान के 21 जिलों में सेंटर्स
राजस्थान पुलिस ने परीक्षा को लेकर मल्टी सिक्योरिटी लेयर बनाई है. पुलिस मुख्यालय से सभी 21 जिलों के सेंटर्स की निगरानी रखी जाएगी. 10 हजार पदों के लिए कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित हो रही है. आज होने वाली परीक्षा दोपहर 3 से 5 बजे तक होगी. जिसमें 1 लाख 5 हजार 846 उम्मीदवार 9 शहरों के 280 केंद्रों पर परीक्षा देंगे.
कल दो पारी में होगी परीक्षा
पहली पारी में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक, दूसरी पारी में दोपहर 3 से 5 बजे तक परीक्षा होगी. पहली पारी में 2 लाख 9 हजार 987 उम्मीदवार 21 शहरों के 582 केंद्रों पर परीक्षा देंगे. दूसरी पारी में 2 लाख 8 हजार 907 उम्मीदवार 21 शहरों के 580 केंद्रों में परीक्षा देंगे.
कुल 5,24,740 अभ्यर्थी होंगे शामिल
राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 10 हजार पदों पर भर्ती के लिए करीब सवा पांच लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा 13 और 14 सितंबर को होगी तथा कुल 5,24,740 अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे. अधिकारियों ने बताया कि भर्ती परीक्षा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
3 महिला बटालियन के पद भी शामिल
ADG पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड बिपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि विज्ञापित पदों कांस्टेबल (सामान्य), चालक, बैंड, पुलिस दूरसंचार और हाल ही में गठित तीन महिला बटालियन अमृता देवी, कालीबाई और पद्मिनी देवी के पद शामिल हैं.
परीक्षा के लिए सभी पुख्ता इंतजाम
लिखित परीक्षा के लिए सभी पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. परीक्षा की पारदर्शिता और शुचिता के लिए काफी व्यवस्थाएं पुलिस विभाग द्वारा की गई है. सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी से कवर कर पुलिस मुख्यालय स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जिसमें सीधा प्रसारण और निगरानी के लिए आईटी प्रशिक्षित अधिकारियों व कर्मचारियों को तैनात किया गया है. अधिकारी ने बताया कि सभी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को निष्प्रभावी करने के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर जैमर लगाए गए हैं.
इसे भी पढ़ें:-नेपाल की प्रधानमंत्री बनी सुशीला कार्की, पीएम मोदी ने दी बधाई