भारत को बड़ी शक्ति बनने से रोक नहीं सकती दुनिया की कोई भी ताकत, मध्य प्रदेश में बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

MP: मध्य प्रदेश के लिए 10 अगस्त ऐतिहासिक दिन साबित हुआ. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रायसेन जिले के उमरिया गांव में रक्षा मंत्रालय की कंपनी भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) की रेल हब फॉर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट ‘ब्रह्मा’ (BRAHMA) का शिलान्यास किया. 1800 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह परियोजना प्रदेश के औद्योगिक परिदृश्य में बड़ा बदलाव लाएगी.

रोजगार के नए अवसर

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज मध्यप्रदेश को बहुत बड़ी सौगात मिली है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है. प्रदेश को औद्योगिक विकास की गति मिल रही है. इस परियोजना से 5000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में रोजगार की गंगोत्री आ रही है. प्रदेश सरकार रोजगार और उद्योगों के साथ-साथ स्वदेशी के लिए भी संकल्पित है.

भारत की बढ़ती शक्ति पर क्या बोले रक्षा मंत्री?

रक्षा मंत्री ने कहा कि कुछ लोग भारत की तेजी से हो रहे विकास से खुश नहीं हैं. उन्हें ये पसंद नहीं आ रहा है . ‘सबके बॉस तो हम हैं’, भारत इतनी तेजी से कैसे आगे बढ़ रहा है? उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ देश यह कोशिश कर रहे हैं कि भारत में बनी चीजें महंगी हो जाएं, ताकि दुनिया उन्हें न खरीदे, लेकिन भारत इतनी तेजी से प्रगति कर रहा है कि अब दुनिया की कोई भी ताकत उसे एक बड़ी शक्ति बनने से नहीं रोक सकती.

उन्होंने रक्षा क्षेत्र में भारत की बढ़ती शक्ति का जिक्र करते हुए कहा, “जहां तक रक्षा क्षेत्र की बात है, आपको यह जानकर खुशी होगी कि अब हम 24 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के रक्षा उत्पाद निर्यात कर रहे हैं. यह भारत की ताकत है, यह नए भारत का नया रक्षा क्षेत्र है और निर्यात लगातार बढ़ रहा है.”

एमपी की मेहमाननवाज़ी बेजोड़ है, कोई भूल नहीं सकता

राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम में कहा कि मध्य प्रदेश से मेरा पुराना नाता है. यहां की मेहमाननवाज़ी बेजोड़ है. यहां के लोगों का व्यवहार कोई नहीं भूल सकता है. रक्षा मंत्रालय से मध्यप्रदेश को पूरा सहयोग मिलेगा. बीईएमएल की इस परियोजना का लाभ क्षेत्र की एमएसएमई यूनिट्स को भी लाभ मिलेगा. प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए 30 लाख करोड़ का निवेश अल्प समय में प्राप्त हुआ है. डॉ. मोहन यादव तेजी से औद्योगिक विकास को बढ़ा रहे हैं, वे बधाई के पात्र हैं. प्रदेश में 48 लाख हेक्टेयर का लैंड बैंक तैयार किया गया है. यहां सर्व सुविधाएं हैं. उद्योग लगने शुरू हो गए हैं.

ब्रह्मा रेल हब फॉर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर एक नजर

– रायसेन के उमरिया गांव में बीईएमएल की नई यूनिट बनेगी
– केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज बीईएमएल की नई यूनिट का शिलान्यास किया
– 1800 करोड़ की लागत से यह प्रोजेक्ट तैयार होगा
– यूनिट में करीब 5 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा
– भविचष्य में एमपी में बनेंगे वंदे-अमृत भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों के कोच

इसे भी पढ़ें:-बिहार के बुजुर्गों व दिव्यांगों के खिले चेहरे, सीएम नीतीश कुमार ने लाभार्थियों के खातों मे भेजे 1247.34 करोड़ रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *