32,580 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कल, पहली बार ऑनलाइन आएंगे उत्तराखंड पंचायत चुनाव के नतीजे

Uttarakhand: उत्तराखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 32580 प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा 31 जुलाई को खुलेगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने इसकी तैयारी तेज कर दी है. सभी जिलों के स्तर से मतगणना स्थल निर्धारित हैं. इस बार आयोग चुनाव नतीजे वेबसाइड के माध्यम से भी जारी करेगा.

महिलाओं ने पुरुषों से अधिक किए मतदान

पहले चरण के चुनाव में 68 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिसमें 73 प्रतिशत महिलाओं और 63 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया था. दूसरे चरण में 70 प्रतिशत मतदान हुआ. इसमें 74.50 प्रतिशत महिलाओं और 65.50 प्रतिशत पुरुषों ने मताधिकार का प्रयोग किया. कुल मिलाकर 69.16 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. इसमें 74.42 प्रतिशत महिला और 64.23 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

89 ब्लाकों में शांतिपूर्वक मतदान हुआ था सम्पन्न

12 जिलों (हरिद्वार को छोड़कर) में 89 ब्लॉक में शांतिपूर्ण मतदान हुआ. पहले चरण में 17,829 और दूसरे चरण में 14,751 प्रत्याशी मैदान में थे. कुल 47,77,072 मतदाताओं में से 24,65,702 पुरुष, 23,10,996 महिला और 374 थर्ड जेंडर मतदाताओं ने हिस्सा लिया. ग्राम पंचायत सदस्य (सफेद मतपत्र), ग्राम प्रधान (हरा), क्षेत्र पंचायत सदस्य (नीला) और जिला पंचायत सदस्य (गुलाबी) के लिए अलग-अलग रंग के मतपत्र इस्तेमाल किए गए.

35 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात

निर्वाचन आयोग ने पारदर्शिता के लिए सॉफ्टवेयर आधारित रेंडमाइजेशन से 95,909 कर्मचारियों की तैनाती की, जिसमें 35,700 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. मतगणना गुरु राम राय इंटर कॉलेज, सहसपुर जैसे केंद्रों पर होगी. 22,429 प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध जीत चुके हैं, जबकि 11,082 पदों के लिए 32,580 प्रत्याशी मैदान में हैं.

इसे भी पढ़ें:-दिल्ली सरकार का बड़ा कदम, महिलाओं को दिया रोजगार का तोहफा! नाइट शिफ्ट के लिए बनाया कड़ा नियम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *