Up news:उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर सबसे लंबे वक्त तक पद पर रहने वाले व्यक्ति बन गए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में 8 साल 132 दिनों का कार्यकाल पूरा कर लिया है. इससे पहले गोविंद बल्लभ पंत के पास सबसे अधिक 8 साल और 127 दिन तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड है.
19 मार्च 2017 को मुख्यमंत्री पद की शपथ
योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च 2017 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उनके नेतृत्व में, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 2022 के विधानसभा चुनावों में भी बहुमत हासिल किया, जिसके बाद वे लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बने. वह पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने पूर्ण कार्यकाल के बाद दोबारा लगातार पद संभाला है.
आदित्यनाथ का राजनीतिक सफर
योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के 22वें मुख्यमंत्री हैं. वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता होने के साथ-साथ गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मठ के महंत यानी मुख्य पुजारी भी हैं. उन्होंने 1998 में मात्र 26 वर्ष की उम्र में गोरखपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर राजनीति में कदम रखा था और देश के सबसे युवा सांसदों में शामिल हो गए.
गोरखपुर से 5 बार के सांसद
योगी आदित्यनाथ लगातार पांच बार गोरखपुर से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए. वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान, वे बीजेपी के सबसे प्रमुख और प्रभावशाली चेहरों में शामिल थे. उनके कुशल प्रचार और नेतृत्व का पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने में महत्वपूर्ण योगदान रहा, और इसी के परिणामस्वरूप 19 मार्च 2017 को उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
उत्तर प्रदेश में अगला विधानसभा चुनाव 2027 में होगा. पिछला विधानसभा चुनाव मार्च 2022 में हुआ था और विधानसभा का कार्यकाल 22 मई 2027 को समाप्त होगा.
सीएम योगी की उपलब्धियां
सीएम योगी दृढ़ हिंदुत्व विचारधारा, प्रशासनिक शैली और कानून व्यवस्था पर जोर देने के लिए प्रसिद्ध हैं. उनका कार्यकाल बुनियादी ढांचे के विकास, धार्मिक पर्यटन, इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट और एंटी क्राइम अभियानों पर केंद्रित रहा है. सीएम योगी के कार्यकाल में ही एक जिला एक उत्पाद, पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सपेसवे जैसी पहलें शुरू हुईं. सीएम योगी के कार्यकाल में ही महिला सुरक्षा का ग्राउंड पर असर दिखा.
इसे भी पढ़ें:-देश में मानसून की बढ़ी रफ्तार, जानें दिल्ली-NCR से लेकर यूपी-बिहार तक कैसा रहेगा मौसम का हाल