Bihar: अयोध्या में श्रीराम मंदिर की तर्ज पर बनेगा माता जानकी मंदिर, अमित शाह करेंगे शिलान्यास

Bihar: अयोध्या में श्रीराम मंदिर की तर्ज पर सीतामढ़ी के पुनौराधाम में माता जानकी मंदिर का निर्माण भव्य तरीके से होने वाला है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह माता जानकी मंदिर की आधारशिला रखेंगे. अगले महीने यानी कि, 8 अगस्त को अमित शाह मंदिर की आधारशिला रखेंगे. करीब 880 करोड़ रुपये की लागत से मंदिर का निर्माण होगा.

केंद्रीय गृह राजमंत्री ने किया स्थल निरीक्षण

अब वह दिन दूर नहीं जब सनातन समाज के आराध्य भगवान श्रीराम की अर्धांगिनी मां सीता की प्राकट्य भूमि, पुनौरा धाम पर अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की तरह सीतामढ़ी में मां सीता के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा. कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय रविवार को स्थल निरीक्षण करने पुनौरा धाम पर पहुंचे थे. उन्होंने सबसे पहले जानकी मंदिर में मत्था टेका और पूजा-अर्चना की.

श्रीराम मंदिर की तर्ज पर माता जानकी मंदिर का निर्माण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सीतामढ़ी की धरती पर विशेष नजर है. आने वाले दिनों में सीतामढ़ी का विकास अयोध्या की तर्ज पर दिखने लगेगा. मां सीता के भव्य मंदिर के निर्माण की आधारशिला 8 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रखेंगे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिहार के मुखिया नीतीश कुमार होंगे. उन्होंने बताया कि, मां सीता के मंदिर निर्माण के बाद सीतामढ़ी का विकास राष्ट्रीय स्तर पर होगा.

सीतामढ़ी में सीता माता का जन्म स्थान

भारत समेत विभिन्न देशों में माता सीता की पूजा की जाती है. आम तौर पर लोग सीता माता का घर जनकपुर (नेपाल) में जानते हैं. हालांकि, असल में सीता माता का जन्म स्थान बिहार के सीतामढ़ी जिले में है. मान्यता है कि सीतामढ़ी के पुनौरा गांव में माता सीता, राजा जनक को मिली थीं. मां सीता की जन्मस्थली पर पुनौरा धाम नामक मंदिर भी बना हुआ है. हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना के लिए आते हैं.

इसे भी पढ़ें:-CM योगी का बड़ा निर्देश, पूर्वी पाकिस्तान से आए हिंदुओं को मिलेगा जमीन का हक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *