बाबा गरीबनाथ मंदिर में लाखों कावड़ियों ने किया जलाभिषेक, हर हर महादेव के नारों से गूंज उठा मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur: सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर विश्व प्रसिद्ध बाबा गरीबनाथ मंदिर में रात 12 बजे से करीब डेढ़ लाख से अधिक कांवरियाओ ने बाबा का जलाभिषेक किया. बोल बम के नारों से पूरा धाम गूंज उठा. यहां भक्त करीब 85 किलोमीटर सोनपुर के पहलेजा घाट से जल लेकर भोलेनाथ को जलार्पण करने आते हैं  

श्रद्धालुओं में आस्था और उत्साह

इस दौरान मुजफ्फरपुर के गरिबस्थान मंदिर में भक्तो में गजब की आस्था और उत्साह देखने को मिला. श्रद्धालु छपरा जिले के सोनपुर स्थित पहलेजा घाट से गंगा जल लेकर करीब 85 किलोमीटर की दूरी तय करके बाबा का जलाभिषेक करते हैं. इस दौरान लोग कांवर में जल लेकर पूरी दूरी पैदल तय करते है और कठिन रास्तों को भी भक्ति की शक्ति से तय करते हैं.

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरी तैयारी

वहीं इस बार सावन पूजा में जिला प्रशासन के जरिए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरी तैयारी की गई है. जगह जगह कांवरियों के लिए विभिन्न संगठनों और समाजसेवियों ने सेवा शिविर लगाए हैं. सरकारी और गैर सरकारी मेडिकल हेल्थ कैंप लगाए गए हैं. जो कांवरियों की सेवा कर रहे हैं.

आधी रात से जलाभिषेक के लिए कतार

महंत अभिषेक पाठक ने बताया कि रविवार रात 12 बजे से जलाभिषेक का क्रम शुरू हुआ, जो सोमवारी देर शाम तक निर्बाध रूप से जारी रहा. माखन साह चौक से बाबा गरीबनाथ मंदिर तक का मार्ग श्रद्धालुओं से भरा रहा. डाक कांवरियों को हरिसभा चौक से साहू रोड के रास्ते मंदिर तक लाया गया. मंदिर प्रशासन ने 1.75 लाख कांवरियों की उपस्थिति को देखते हुए व्यवस्था को और सुदृढ़ किया.

आज है श्रावण कृष्ण एकादशी

आज 21 जुलाई, 2025 को भगवान विष्णु की आराधना का विशेष दिन है. सोमवार को श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है. जिस पर भगवान विष्णु का आधिपत्य है. इस दिन नई ज्वेलरी खरीदना, भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना और उपवास करना शुभ माना जाता है. आज सावन का दूसरा सोमवार होने के साथ-साथ रोहिणी व्रत और कामिका एकादशी का भी महत्वपूर्ण पर्व मनाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:-संसद का मानसून सत्र शुरू, पीएम मोदी ने सदन से देश को किया संबोधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *