भारी बजट नही बल्कि दमदार कहानी से हुई सुपरहिट ये 9 साउथ फिल्में, सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर भी मचाया तहलका

South films: बॉलीवुड से लेकर साउथ की कई फिल्में 2025 में रिलीज हो चुकी हैं. जबकि साल के सेकंड हाफ यानी जुलाई से दिसंबर में अभी कई बड़ी फिल्में रिलीज होनी बाकी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पिछले 6 महीनों में कौनसी फिल्में हैं, जिन्होंने दमदार कहानी के कारण सुपरहिट साबित हुई। जहां भारी भरकम बजट में बनी राम चरण अभिनीत ‘गेम चेंजर’ और कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ फ्लॉप हुई तो, वहीं मोहनलाल की ‘एल2: एम्पुरान’ जैसी बेहतरीन फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर तहलका मचा चुकी है। ऐसे में हम आपके लिए उन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आप बिना बोर हुए देख सकते हैं। 

टूरिस्ट फैमिली (तमिल)

कलाकार: शशिकुमार, मिथुन जय शंकर, कमलेश जगन, योगी बाबू, रमेश थिलक, एमएस भास्कर, एलंगो कुमारवेल
निर्देशक: अभिशन जीविंथ
जॉनर: कॉमेडी ड्रामा

कुदुम्बस्थान (तमिल)

कलाकार: मणिकंदन, सानवे मेघना, आर सुंदरराजन, गुरु सोमसुंदरम, कुदसनद कनकम
निर्देशक: राजेश्वर कालीसामी
जॉनर: कॉमेडी ड्रामा

पदक्कलम (मलयालम)

कलाकार: सूरज वेंजरामूडु, शराफ यू धीन, संदीप प्रदीप, साफ, अरु अजीकुमार, अरुण प्रदीप, निरंजना अनूप, पूजा मोहनराज
निर्देशक: मनु स्वराज
जॉनर:  सुपरनैचुरल फैंटेसी कॉमेडी

कोर्ट: स्टेट वर्सेस ए नोबडी (तेलुगु)

कलाकार: प्रियदर्शी पुलिकोंडा, पी साई कुमार, शिवाजी, रोहिणी, हर्षवर्धन
निर्देशक: राम जगदीश
जॉनर: कानूनी ड्रामा

हिट: द थर्ड केस (तेलुगु)

कलाकार: नानी, श्रीनिधि शेट्टी, राव रमेश, समुथिरकानी, टिस्का चोपड़ा, अदिवी शेष, कार्थी
निर्देशक: शैलेश कोलानू
जॉनर: नियो-नोयर एक्शन थ्रिलर

रेखाचित्राम (मलयालम)

कलाकार: आसिफ अली, अनस्वरा राजन, मनोज के जयन, सिद्दीकी, जगदीश, साईकुमार, हरिश्री अशोकन, ममूटी (एआई-कैमियो)
निर्देशक: जोफिन टी चाको
जॉनर: क्राइम थ्रिलर

थूडारम (मलयालम)

कलाकार: मोहनलाल, शोभना, प्रकाश वर्मा, फरहान फासिल, मनियानपिल्ला राजू, बीनू पप्पू, इरशाद अली, अरशा चंदिनी बैजू
निदेशक: थारुण मूर्ति
जॉनर: क्राइम थ्रिलर

चू मंतर (कन्नड़)

कलाकार: शरण, मेघना गांवकर, अदिति प्रभुदेवा, प्रभु मुंदकुर
निर्देशक: नवनीत
जॉनर: हॉरर कॉमेडी

वीरा धीरा सूरन: भाग – 2 (तमिल)

कलाकार: चियान विक्रम, एसजे सूर्या, सूरज वेंजारामूडु, दुशारा विजयन, पृथ्वी राज, बालाजी एसयू, रमेश इंदिरा, माला पार्वती
निदेशक: एसयू अरुण कुमार
जॉनर: नियो-नोयर एक्शन थ्रिलर

इसे भी पढ़ें:-B.Ed डिग्री धारकों के लिए सुनहरा मौका, सैनिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *