Petrol Diesel Price on 12 July 2025: राष्ट्रीय तेल कंपनियों द्वारा प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपडेट की जाती हैं. ऐसे में आज यानी 12 जुलाई के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, महानगरों में पेट्रोल और डीजल के कीमतों में उतार चढाव बना रहा. कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमतों के हिसाब से भारत में भी ईंधन के दाम तय किए जाते हैं.
भारत में सरकारी तेल कंपनियों ने 12 जुलाई को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उतार चढ़ाव के साथ ही शहरों में भी ईंधन के दामों में कुछ फेरबदल देखने को मिले. ऐसे में चलिए जानते है कि लखनऊ के साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में तेल के क्या दाम निर्धारित किए गए है.
उत्तर प्रदेश के शहरों में पेट्रोल के दाम
शहर दाम मूल्य परिवर्तन आगरा ₹94.51 -0.22 अलीगढ ₹94.99 +0.17 इलाहाबाद ₹95.58 +0.10 अम्बेडकर ₹95.45 -0.06 अमेठी/सीएसएम नगर ₹95.16 0.00 अमरोहा ₹95.15 +0.25 औरैया ₹95.14 +0.14 आजमगढ़ ₹95.81 +0.36 बागपत ₹94.80 +0.13 बहराईच ₹94.81 0.00 बलिया ₹95.65 0.00 बलरामपुर ₹95.10 0.00 बाँदा ₹95.90 +0.53 बाराबंकी ₹94.98 +0.02 बरेली ₹94.66 -0.31