Amarnath Yatra: बम-बम भोले के नारों के साथ अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था रवाना, एलजी मनोज सिन्हा ने दिखाई हरी झंडी

Amarnath Yatra 2025: भगवान शिव के जयकारों और ‘बम-बम भोले’ के नारों से बुधवार सुबह जम्मू की फिजा गूंज उठी जब भगवती नगर बेस कैंप से अमरनाथ यात्रा 2025 के पहले जत्थे को रवाना किया गया। इससे पूरे इलाके में भक्ति और उत्साह का माहौल बना रहा। बेस कैंप में विधिवत पूजा-अर्चना कर यात्रा की शुरुआत की गई, जिसमें जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा स्वयं शामिल हुए। पूजा के बाद उन्होंने हरी झंडी दिखाकर पहले जत्थे को बाबा अमरनाथ के पवित्र धाम के लिए रवाना किया।

 श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, “श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड ने यात्रा के लिए बेहतरीन व्यवस्थाएं की हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों ने भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. देशभर से श्रद्धालु यहां आए हैं. उत्साह बहुत अधिक है. भोलेनाथ के भक्त सभी आतंकी हमलों को दरकिनार कर भारी संख्या में यहां पहुंचे हैं. मुझे उम्मीद है कि इस साल की यात्रा पिछली यात्राओं से भी बेहतर होगी।”

4500 श्रद्धालु हुए रवाना, आतंकवाद को करारा जवाब

यात्रा के पहले दिन करीब 4500 श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए। इस दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, ‘एक बार फिर जम्मू में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। यह आतंकवाद पर एक बहुत बड़ा तमाचा है कि देशभर से लोग निडर होकर अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू पहुंच रहे हैं।’ उन्होंने सभी यात्रियों को बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा तक सुरक्षित और आरामदायक यात्रा की शुभकामनाएं दीं और बाबा से सभी के लिए शांति, आशीर्वाद और कुशल यात्रा की प्रार्थना की।

बाबा के जयकारों से गूंज उठा जम्मू

पुरानी मंडी मंदिर के महंत रामेश्वर दास ने कहा, यात्रा में लोगों के मन में उत्साह और निडरता है। भोलेनाथ के जयकारे गूंज रहे हैं। बाबा के दर्शन के लिए सरकार ने बेहतरीन व्यवस्थाएं की हैं। इस बार यात्रा पहले से और बेहतर होगी। निडरता के साथ भक्त यात्रा के लिए निकल रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह दिन उन लोगों को करारा जवाब है जो यात्रा को कमजोर करने का प्रयास करते हैं। लेकिन बाबा का आशीर्वाद है कि यह यात्रा हर वर्ष सफल और सुरक्षित होती है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

अमरनाथ यात्रा को लेकर प्रशासन और सुरक्षा बलों ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। यात्रा मार्ग पर सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस और आर्मी के जवान लगातार पेट्रोलिंग और निगरानी कर रहे हैं। ड्रोन और सीसीटीवी से यात्रा मार्ग की निगरानी की जा रही है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से यात्रियों को सुरक्षित रखा जा सके।

सरकार ने दी सुविधाएं, यात्रा बनी आसान

इस बार यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्थ चेकअप, मोबाइल मेडिकल यूनिट, विश्राम स्थल, खाने की व्यवस्था और ट्रैफिक मैनेजमेंट में सुधार किया गया है। प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा के दौरान यात्रियों को हर तरह की सुविधा देने और सुरक्षित यात्रा कराने का आश्वासन दिया है।

इसे भी पढ़ें:-पीएम मोदी पांच देशों की यात्रा पर हुए रवाना, जाने से पहले बताया दौरे का एजेंडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *