Sensex Opening Bell: बुधवार को घरेलू शेयर बाजार ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की. इस दौरान बीएसई सेंसेंक्स 220.16 अंक की उछाल के साथ 83,917.45 अंक पर खुला तो वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 56.50 अंक की तेजी के साथ 25,598.30 के लेवल पर कारोबार करता हुआ नजर आया.
इन शेयरों में दिखा भारी उतार चढ़ाव
बता दें कि कारोबार के शुरुआती सत्र में निफ्टी पर इन्फोसिस, हीरो मोटोकॉर्प, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, ग्रासिम इंडस्ट्रीज प्रमुख लाभ में रहे, जबकि इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, ट्रेंट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, नेस्ले इंडिया नुकसान में रहे. बैंक निफ्टी 86 अंक बढ़कर 57,550 पर पहुंच गया. इसके अलावा, छोटे और मध्यम आकार के शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया. निफ्टी मिडकैप 100, 14 अंक या 0.02% बढ़कर 59,764 पर खुला.
भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर नजर
दरअसल, इस दौरान सभी की निगाहें भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर टिकी हैं, जो करीब-करीब बातचीत के आखिरी दौर में है. इसी बीच अमेरिका के वित्त मंत्री ने कहा है कि अगले सप्ताह के लिए व्यापार समझौते एजेंडे में हैं और भारत 9 जुलाई की समयसीमा से पहले अमेरिका के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के करीब है. इसका असर भी बाजार पर देखने को मिल सकता है.
इसे भी पढें:- चोर से भी ज्यादा खतरनाक है इन्द्रियां: दिव्य मोरारी बापू