अगले मिशन के लिए तैयार… Operation Sindoor पर सेना ने किए कई नए खुलासे, चीनी मिसाइल का भी किया विनाश

India Pak : भारत और पाकिस्तान के बढ़ते तनाव को लेकर सीजफायर के बाद आज फिर सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।  ऑपरेशन सिंदूर पर तीनों सेनाओं के डीजी सामने आए और कई नए खुलासे किए। इसके पहले ही वायुसेना ने भी बताया कि उन्होंने कराची सैन्य अड्डे को भी निशाना बनाया था। 

चीन की मिसाइल मार गिराई

भारतीय सेना ने बताया कि चीन की तीन मिसाइल को भी मार गिराया। सेना का कहना है कि उसने संभावित पीएल-15 एयर-टू-एयर मिसाइल का मलबा दिखाया है, जो चीन निर्मित है और जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान ने भारत पर हमले के दौरान किया था। लेकिन हमने वह भी मार गिराया।

पाक सेना ने दिया आतंकियों का साथ

एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि हमने इस बार फिर से देखा कि कैसे पाकिस्तान की सेना ने आतंकियों का साथ दिया। इस मामले को लेकर उनका कहना है कि पाक ने आतंकवादियों के लिए भारत पर हमला करना चुना, जिसके कारण हमें जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। 

  • हमारी लड़ाई आतंकवादियों और उनके सहायक ढांचे से है, न कि पाकिस्तानी सेना से।
  • हमारे हथियार समय पर खरे उतरे। हमारी स्वदेशी वायु रक्षा प्रणाली ‘आकाश’ अच्छा काम कर रही है।
  • डीजीएमओ लेफ्टिनेंट राजीव घई ने कहा कि पिछले कुछ सालों में आतंकवादी गतिविधियों का चरित्र बदल गया है। निर्दोष नागरिकों पर हमले हो रहे थे।
  • सेना ने कहा कि हम किसी भी अगले मिशन के लिए तैयार हैं।   
हमारी लड़ाई आतंकियों से, न कि पाक सेना से

सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हमारा उद्देश्य केवल आतंकियों को खत्‍म करना है न कि किसी को नुकसान पहुंचाने का। सेना ने बताया कि हमारे सभी एयरबेस पहले की तरह फुली ऑपरेशनल हैं और वो अभी भी किसी भी मिशन के लिए तैयार हैं। 

निर्दोष नागरिकों पर हमला

डीजीएमओ लेफ्टिनेंट राजीव घई का कहना है कि पिछले कुछ सालों में आतंकवादी की गतिविधियों में काफी बदलाव देखा गया है वो निर्दोष नागरिकों पर हमले हो रहे थे। उन्होंने बहुत ही कठोर ही श्ब्‍दों में कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के पाप का घड़ा भर चुका था।

यही कारण था कि हमने आतंकियों के अड्डे को निशाना बनाया और ये कार्रवाई बेहद जरूरी थी, जिसके लिए हमने पूरी तैयारी कर ली थी।

इसे भी पढ़ें :- India-Pakistan Ceasefire: सीजफायर के बाद भी कम नही होगी पाकिस्‍तान की मुश्किलें, भारत के इस कदम से पानी को भी तरसेगा पड़ोसी देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *