UP News: प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के करीबी वकील विजय मिश्रा को इलाहाबाद हाईकोर्ट से जोरदार झटका लगा है. हाइकोर्ट ने वकील विजय मिश्रा की पैरोल एप्लीकेशन को खारिज कर दिया है. जेल में बंद वकील विजय मिश्रा ने अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कोर्ट से इजाजत दिए जाने की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने इससे इनकार कर दिया. विजय मिश्रा, अतीक अहमद का बेहद करीबी था और उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी भी है.
कोर्ट ने विजय मिश्रा की अपील को कर दिया खारिज
विजय मिश्रा ने अपने वकील के जरिए कोर्ट से 20 दिनों के लिए अल्पकालिक जमानत मांगी थी. विजय मिश्रा की वकील मंजू सिंह ने कोर्ट में दलील दी कि विजय मिश्रा को अपनी मां के अंतिम संस्कार और तेहरवीं में शामिल होने के लिए 20 दिनों के लिए अल्पकालिक जमानत दी जाए. रविवार रात 8 बजे इलाहाबाद हाईकोर्ट की स्पेशल बेंच ने इस मामले पर सुनवाई की, जिसके बाद कोर्ट ने विजय मिश्रा की अपील को खारिज कर दिया.
विजय मिश्रा चर्चित उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी
विजय मिश्रा 24 फरवरी 2023 को हुए चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी है. इस समय वो इटावा जेल में बंद है. कोर्ट में बहस के दौरान शासकीय अधिवक्ता आशुतोष संड ने कोर्ट को बताया कि विजय मिश्रा की माता का अंतिम संस्कार उनके परिजनों की ओर से किया जा चुका है. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद स्पेशल बेंच ने विजय मिश्रा की अपील को खारिज कर दिया. जस्टिस संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच ने ये आदेश दिया.
बता दें कि विजय मिश्रा की मां का निधन 10 मई को हो गया था. इसके बाद अगले दिन 11 मई रविवार को विजय के बड़े भाई और अन्य रिश्तेदारों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया. शासकीय वकील ने इसकी जानकारी कोर्ट को दी, जिसके बाद कोर्ट ने उसकी अर्जी को खारिज कर दिया.
इसे भी पढ़ें: योगी सरकार का अफसरों को लेकर बड़ा फैसला, अब काम के आधार पर होगी ग्रेडिंग