Sensex Opening Bell: बुद्ध पूर्णिमा के दिन कैसे खुला शेयर बाजार, जानें सेसेंक्‍स-निफ्टी का हाल

Sensex Opening Bell: आज बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर भी शेयर बाजार में कारोबार हो  रहा है. इस दौरान एनएसई और बीएसई दोनों एक्सचेंजों पर कामकाज चालू रहेगा. मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (रिसर्च) प्रशांत तापसे ने कहा कि इस समय निवेशकों पर बना दबाव घटा है, जिसे वित्तीय बाजारों ने एक सकारात्मक संकेत के रूप में लिया है.

साथ ही उन्‍होंने ये भी बताया कि ऐतिहासिक रूप से देखा गया है कि जब भी इस तरह के भू-राजनीतिक तनाव कम होते हैं, बाजारों में मजबूती और तेजी देखने को मिलती है. इसके अलावा, उन्होंने यह भी जोड़ा कि अब सभी की निगाहें विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) पर होंगी, जिन्होंने पिछले दो सप्ताह तक लगातार शुद्ध खरीदारी करने के बाद शुक्रवार को बिकवाली की थी.  

इसे भी पढें:- Operation Sindoor: आपॅरेशन सिंदूर के तहत भारत ने दिया दुनिया को संदेश, यह नया दौर…

 

		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *