Health tips: क्या आप जानते हैं कि हर साल मई के पहले रविवार के दिन को विश्व हास्य दिवस के तौर पर मनाया जाता है? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खुलकर हंसना न केवल आपकी फिजिकल हेल्थ के लिए बल्कि आपकी मेंटल हेल्थ के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।
वर्ल्ड लाफ्टर डे के दिन आपको भी लाफ्टर योग के कुछ कमाल के हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए। सुबह-सुबह खुले आसमान के नीचे पार्क में नेचर के बीच लाफ्टर योग करने से न केवल आपका मूड इम्प्रूव होगा बल्कि आप स्ट्रेस फ्री भी महसूस कर पाएंगे।
दिन भर एनर्जेटिक फील करने के लिए भी आप लाफ्टर योग को अपने डेली रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं। अगर आप अपनी नींद की गुणवत्ता को सुधारना चाहते हैं, तो हर रोज लाफ्टर योग करना शुरू कर दीजिए और महज एक ही हफ्ते के अंदर खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर देखें।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लाफ्टर योग आपकी हार्ट हेल्थ के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। अगर आप दिल से जुड़ी गंभीर और जानलेवा बीमारियों के खतरे को कम करना चाहते हैं, तो लाफ्टर योग करना शुरू कर दीजिए।
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक जो लोग रेगुलरली लाफ्टर योग का अभ्यास करते हैं, उनकी इम्यूनिटी भी बाकी लोगों की तुलना में ज्यादा मजबूत होती है। ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।