Mumbai: जियो वर्ल्ड कन्वेंशम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने WAVES 2025 का उद्दघाटन किया. ये कार्यक्रम 1 मई से लेकर 4 मई तक आयोजित किया जायेगा. जिसे खुद पीएम ने संबोधित किया और इसके पहलुओं को लेकर बातचीत की. इस कार्यक्रम में करण जौहर, दीपिका पादुकोण, फरहान अख्तर से लेकर आमिर-शाहरुख खान जैसे बड़े सितारे शामिल हुए हैं. साथ ही रणबीर कपूर और अक्षय कुमार भी दिखें.
पद्म अवॉर्ड्स को ‘पिपल पद्म ‘ बनाया
पीएम मोदी ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स भी आयोजित होंगे. उन्होंने इसे एक शब्द नहीं बल्कि लहर बताया. साथ ही पद्म अवॉर्ड्स का जिक्र भी किया जो आजादी के बाद शुरू हो गए. पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने पद्म अवॉर्ड्स को ‘पिपल पद्म ‘ बना दिया. जो दूर दराज रहकर देश की सेवा कर रहे हैं, उन्हें भी नवाजा जाता है. आज के समय में पूरे देश ने इसे खुले दिल से स्वीकार किया है.
भारत के टेलेंट पर बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कंटेंट क्रिएटर्स की भूमिका पर भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि अब चारों दिशाओं से शुभ विचार आएंगे. वेव के जरिए हम ग्लोबल कनेक्ट को भी आसान बनाएगा. भारत से दूर भी जो देशवासी रह रहे हैं, वो भी इससे जुड़ पाएंगे. इसके जरिए भारत की कहानियों को जानने का मौका मिलेगा. जो सबको प्रेरणा देगी और जुड़ाव महसूस करेगी.
वर्ल्डवाइड भारतीय फिल्मों की मजबूती
पीएम मोदी ने वर्ल्डवाइड भारतीय फिल्मों की मजबूती पर भी बात की. आज के समय इंडियन फिल्में 100 से ज्यादा देशों में रिली होती है. लोग यहां की कहानियों को समझना चाहते हैं और जानना चाहते हैं. साथ ही ओटीटी 10 फीसदी बढ़ा है और स्क्रीन माइक्रो होती जा रही है और इसका प्रभाव विशाल होता जा रहा है.
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जीडीपी ग्रोथ
म्यूजिक इंडस्ट्री, फैशन, फिल्में, कंटेंट और डिजिटल इंडस्ट्री ग्लोबल हब बन चुका है. इसके जरिए जीडीपी ग्रोथ में भी मदद मिलेगी. पीएम मोदी ने इंडस्ट्री को ये भी विश्वास दिलाया कि तरक्की के रास्तें में भारत सरकार भी पूरा साथ देगी.
वेव प्लेटफॉर्म पर बोले पीएम मोदी
स्टोरी टेलिंग, आर्ट, फिल्में और बड़े सपने सबकुछ वेव प्लेटफॉर्म में सब एक साथ होगी. पीएम मोदी ने अपने भाषण में फिल्म सितारों के साथ साथ कंटेंट क्रिएटर्स पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि इनकी कोई सीमा नहीं होती. ये क्रिएटिवी की कोई बाउंड्री नहीं होती. मैंने कुछ कंटेंट क्रिएटर्स और गेमर्स से पर्सनली मुलाकात की. सोशल मीडिया पर भी मैं सबकी क्रिएटिवटी को देखता रहता हूं.
वेव सब्मिट में कई सितारे पहुचे
दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, शाहरुख खान, जैकी श्रॉफस फरहान अख्तर से लेकर करण जौहर समेत कई बॉलीवुड के दिग्गज वेव सब्मिट में पहुंचे. पीएम मोदी ने ऐलान किया है कि अब वेव्स अवॉर्ड्स भी शुरू होंगे जो इस दिशा में काम करने वालों को सम्मानित करेंगे.
इसे भी पढ़ें:पाकिस्तानियों की भारत छोड़ने की बढ़ाई गई समय सीमा, जानिए क्या है नई तारीख