पहली बार गंगा एक्सप्रेस-वे पर होगी लड़ाकू विमानों की लैंडिंग, CM योगी ने किया निरीक्षण

Aircraft, Ganga Expressway : दो मई पहली बार शाहजहांपुर जिले में उतरेंगे राफेल, मिराज और जगुआर लड़ाकू विमान। मुख्यमंत्री योगी के साथ ही सैकड़ों लोग इसके साक्षी बनेंगे। दो मई को शाम सात बजे से रात दस बजे तक नाइट लैंडिंग शो के कारण कटरा-जलालाबाद मार्ग पूरी तरह से बंद रहेगा। लेकिन इससे पहले दो मई को सुबह 8 बजे से वायुसेना एफएलसी प्रारंभ होगी। सुबह 9:45 बजे से 10:30 बजे तक वायुसेना के लड़ाकू विमानों द्वारा एयर शो का आयोजन किया जाएगा।

इसी दौरान वहां मौके पर पहुंचकर डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह और एसपी राजेश द्विवेदी निरीक्षण करेंगे। डीएम ने निराश्रित गोवंश प्रबंधन, स्‍कूल के बच्‍चों के बैठने और सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए। धूल-मिट्टी को उड़ने से रोकने के लिए पानी का छिड़काव कराने सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं को समय से पूरा करने के लिए निर्देशित किया। 

डीएम के अनुसार दो मई को शाम सात से रात 10 बजे नाइट लैंडिंग शो के कारण कटरा-जलालाबाद मार्ग तक पूरी तरह बंद रहेगा। लोग आने के लिए अलग-अलग रास्तों का प्रयोग करेंगे। जानकारी के दौरान करीब ढाई सौ कैमरों से निगरानी की जाएगी। नाइट लैंडिंग के लिए हवाई पट्टी पर लाइटिंग की भी अतिरिक्‍त व्यवस्था की गई है। 

बैठने से लेकर पार्किंग व्यवस्था तक पूरे करने का कड़ा निर्देश

कैंप कार्यालय में बैठकर अधिकारियों के साथ डीएम ने वायुसेना अभ्यास की तैयारियां की। बैठक में उन्होंने स्कूली बच्चों, एनसीसी, स्काउट गाइड और जनप्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था, वाहन पार्किंग, पानी टैंकर, मोबाइल टॉयलेट, सफाई व्यवस्था पर चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मुख्यमंत्री के संभावित आगमन के दृष्टिगत सभी तैयारियां गंभीरता व जिम्मेदारी के साथ की जाएं।

फाइनल होंगे विमानों के नाम 

वायु सेना के अधिकारी राजीव रंजन ने कहा कि जिन विमानों का लैंडिंग का अभ्यास कराया जाएगा। उसे एक मई को फाइनल कर दिया जाएगा। डीएम ने छुट्टा पशुओं को लेकर मदनापुर व जलालाबाद के बीडीओ को कड़े निर्देश दिए। कहा कि हवाई पट्टी के पांच किलोमीटर के क्षेत्र में छुट्टा पशु नजर नहीं आने चाहिए। कैमरे लगाने की व्यवस्था अभी तक पूरी न होने के कारण डीएम ने नाराजगी जताई। सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह, एडीएम प्रशासन संजय कुमार पांडेय, एसपी राजेश द्विवेदी मौजूद रहे। 

इसे भी पढ़ें :- पाकिस्‍तानियों की भारत छोड़ने की बढ़ाई गई समय सीमा, जानिए क्‍या है नई तारीख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *