सीएम योगी ने बताया यूपी कैसे बनेगा 10 खरब डॉलर की अर्व्यवस्था

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने मंगलवार को भारत सरकार की संस्था ‘इंवेस्ट इंडिया’ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यूपी को 10 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के संबंध में प्रजेंटेशन दिया। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि ‘इंवेस्ट इंडिया’ के साथ समन्वय बनाते हुए प्रदेश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए प्रभावी प्रयास किए जाएं। इसके लिए अल्प व दीर्घकालिक योजनाएं बनाई जाएं। उन्होंने कहा कि यूपी पूंजी निवेश के लिए एक आकर्षक प्रदेश बनकर उभरा है। इसका लाभ निवेशकों को आकर्षित करने और पूंजी निवेश लाने में मिलेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि इस कार्य में इंवेस्ट इंडिया से मदद मिलेगी। एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि ‘इंवेस्ट इंडिया’ ने विभिन्न सेक्टरों के लिए कार्ययोजनाएं बनाई हैं। जीएसडीपी के आधार पर यूपी देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। इंवेस्ट इंडिया के सीईओ दीपक बागला ने कहा कि यह एक ऐसा संगठन है, जिसका उद्देश्य लाभ अर्जित करना नहीं है। इसमें राज्य सरकारों के साथ सीआईआई, फिक्की और नैसकॉम जैसी संस्थाओं की शेयर होल्डिंग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *