लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशेष अभियान के तहत एक दिन में 26 हजार लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने अभियान को निरंतर चलाने व जल्द से जल्द सभी लाभार्थियों को कार्ड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वे मंगलवार को टीम 9 की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आयुष्मान का दायरा बढ़ाया जा रहा है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में जो लोग शामिल नहीं थे, उन्हें मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल किया गया है। अब करीब 40 लाख अंत्योदय कार्ड धारकों को भी इस योजना में शामिल किया गया है। प्रदेश में अब तक 1.42 करोड़ से अधिक गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही रोजाना 50 हजार कार्ड बनाया जाएगा। उन्होंने लोगों को कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि अब तक प्रदेश में 4,52,33,333 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है। प्रदेश में 549 ऑक्सीजन संयंत्रों के निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इनमें से 238 क्रियाशील हो चुके हैं। सीएम योगी ने निर्देश दिया कि एंबुलेंस सेवा में किसी तरह की समस्या नहीं आनी चाहिए। सुनिश्चित किया जाए कि जरूरतमंद को एंबुलेंस सेवा समय से प्राप्त हो। यदि ऐसा नहीं होता है तो संबंधित एंबुलेंस प्रोवाइडर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।