हस्तिनापुर। पुरातत्व विभाग के अधीन प्राचीन पांडव टीला उल्टा खेड़ा के कुछ साक्ष्य विभाग के पास मौजूद हैं। नेचुरल साइंसेज ट्रस्ट ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण आगरा मंडल से हस्तिनापुर के उल्टा खेड़ा टीले के संबंध में सूचना मांगी थी। आधी अधूरी दी गई सूचना पर सोमवार को सुनवाई के दौरान केंद्रीय सूचना आयुक्त ने एक महीने के अंदर सभी सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
नेचुरल साइंस ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रोफेसर प्रियंक भारती ने बताया कि आरटीआई के माध्यम से पुरातत्व विभाग से उल्टा खेड़ा टीले के संबंध में जानकारी मांगी गई थी। लेकिन विभाग ने अपूर्ण सूचनाएं उपलब्ध कराई। जिसके प्रियंक भारती ने केंद्रीय सूचना आयोग में अपील की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा सुनवाई के लिए आयोग ने 26 जुलाई की तिथि तय की थी। सोमवार को आयोग के समक्ष दलील रखते हुए प्रियंक भारती ने कहा कि उपलब्ध कराई गई सूचना में उल्टा खेड़ा हस्तिनापुर का गजट नोटिफिकेशन अपूर्ण है। 34 पन्नों के गजट के मात्र दो ही पन्ने उपलब्ध कराए गए। जिस पर केंद्रीय सूचना आयुक्त उदय माहुरकर ने विभाग को हिदायत देते हुए कहा कि एक महीने के अंदर मांगी गई सभी सूचनाएं उपलब्ध कराई जाएं अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।