कलेक्ट्रेट सभागार में 1119 सदस्यों ने किया मतदान

वाराणसी। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा की दस सदस्यीय प्रबंध समिति के लिए रविवार को गहमागहमी के बीच 1119 लोगों ने मतदान किया। दस पदों के लिए दो पैनल से 14 प्रत्याशी मैदान में रहे। इसमें एक पैनल से सबसे अधिक दस प्रत्याशी, जबकि दूसरे पैनल से केवल चार प्रत्याशी मैदान में रहे। रिटर्निंग ऑफिसर एडीएम सिटी गुलाब चंद्र के देखरेख में कलेक्ट्रेट सभागार में मतगणना में दस प्रत्याशियों के पैनल से नौ ने जीत दर्ज की, जबकि चार प्रत्याशियों वाले पैनल से भी एक प्रत्याशी जीत दर्ज करने में कामयाब रहा। रेडक्रास सोसाइटी के चुनाव को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रही थी। रविवार की सुबह 9 से शाम 4 बजे तक कड़ी सुरक्षा के बीच जिला रायफल क्लब सभागार में हुए मतदान को लेकर बैरिकेडिंग भी कराई गई थी। इसमें लाइफ एसोसिएट सदस्यों के लिए 601 और लाइफ मेंबर के लिए 518 मत पड़े। दो पैनल से प्रत्याशी होने की वजह से हर पैनल से जुड़े लोग अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील करते रहे। मतगणना रात करीब साढ़े आठ बजे तक चली। इसके बाद एडीएम सिटी ने विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की। इस दौरान सह चुनाव अधिकारी एसीएम चतुर्थ पुष्पेंद्र पटेल, विनोद राय के साथ ही अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *