जमीन या समंदर…क्रूड ऑयल कहां से निकालना होता है ज्‍यादा सस्‍ता, इन देशों के पास है तेल का सबसे बड़ा भंडार

Crude oil: तेल दुनिया की वैश्विक अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. जिसे महत्वपूर्ण प्राकृतिक संपत्तियों में से एक माना जाता  है. ये कई देशों में बड़े मात्रा में तेल का भंडारण है तो कई देशों को तेल खरीदना पड़ता है. लेकिन दुनिया में कई ऐसे भी देश हैं जिनके पास भंडारण होने के बावजूद उन्हें खरीदना पड़ता है इसकी वजह उस देश में तेल की भारी खपत है.

कहां से तेल निकालना ज्यादा होता है सस्ता

सबसे पहले बता दें कि तेल निकालने की लागत के बारे में तो तेल निकालने की लागत अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग होती है. जमीन से तेल निकालने की प्रक्रिया को ऑनशोर ड्रिलिंग कहते हैं, जबकि समुद्र से तेल निकालने को ऑफशोर ड्रिलिंग. दोनों की लागत में बड़ा अंतर है.

जमीन से तेल निकालना मतलब ऑनशोर ड्रिलिंग आमतौर पर सस्ता होता है क्योंकि इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर और उपकरणों की लागत कम होती है. जबकि ऑफशोर ड्रिलिंग यानी समुद्र से तेल निकालना काफी महंगा होता है. एक ऑनशोर वेल की लागत जहां 4 मिलियन डॉलर होती है वहीं ऑफशोर वेल की कीमत 100 मिलिनय डॉलर होती है.

इन देशों के पास तेल का सबसे बड़ा भंडार 

तेल भंडार में पहला स्थान है वेनेजुएला का आता है. जिसके पास 303 अरब बैरल से अधिक के तेल भंडार हैं. यह दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार है. दूसरे नंबर पर है सऊदी अरब, जिसके पास 267 अरब बैरल तेल भंडार हैं. तेल भंडारण के मामले में तीसरे नंबर पर ईरान आता है जिसके पास 209 अरब बैरल तेल भंडार हैं. इसके अलावा कनाडा के पास 163 अरब बैरल तेल भंडार हैं. इसके बाद इराक, संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत, रूस और अमेरिका में भी तेल का बड़ा भंडार है.


इसे भी पढ़ें:-सीएम रेखा गुप्ता ने सुल्तानपुरी डीडीए फ्लैट्स का किया निरीक्षण, 10 लाख लोगों को घर मिलने की उम्मीद  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *