Janmashtami 2025: देशभर में आज 16 अगस्त 2025 को जन्माष्टमी का पावन पर्व भक्ति और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर मंदिरों में विशेष सजावट, भजन-कीर्तन और रात्रि पूजन का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों को CCTV कैमरें लगाए गए है. इस खास मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मेंत्री ने देशवासियों को हार्दिक बधाई दी है. तीनों दिग्गजों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट शेयर कर भारत के नजगरिकों को आनंदपूर्वक जीवन जीने की बात कही है.
राष्ट्रपति मुर्मू ने दी शुभकामनाएं
राष्ट्रपति ने कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं! भगवान श्रीकृष्ण ने सम्पूर्ण मानवता को धर्म के अनुसार कर्तव्य मार्ग पर चलते हुए सभी प्राणियों के हित में लगे रहने का मार्ग दिखाया है. जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर सभी यह संकल्प लें कि भगवान श्रीकृष्ण के दिखाए मार्ग का अनुसरण करेंगे तथा समाज और राष्ट्र को मजबूत बनाएंगे.
शाह ने क्या कहा?
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की!श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. धर्म, नीति और लोक कल्याण के प्रतीक भगवान श्रीकृष्ण का जीवन हर भारतीय को सत्य और कर्तव्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है.
पीएम मोदी ने किया पोस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने शनिवार को अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा-“सभी देशवासियों को जन्माष्टमी की असीम शुभकामनाएं. आस्था, आनंद और उमंग का यह पावन-पर्व आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे. जय श्रीकृष्ण!”
बाजार में जन्माष्टमी की धूम
मंदिरों के साथ ही बाजारो में भी जन्माष्टमी का उत्साह देखने को मिल रहा है. बाजारों में लोग भगवान श्रीकृष्ण की पोशाकें, बांसुरी, मोरपंख और फूल खरीद रहे है. माता-पिता अपने बच्चों को छोटे कान्हा के रूप में सजाने के लिए पोशाकें खरीद रहे हैं. बाजारों में कान्हा की सवारी की झलक भी देखने को मिल रही है. मंदिरों को लाइटों और फूलों से सजाया गया है, जहां भक्त दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:-Krishna Janmashtami 2025: केवल मथुरा वृंदावन ही नहीं, इन जगहों से भी है श्रीकृष्ण का अटूट रिश्ता, इस जन्माष्टमी जरूर जाएं