करूर भदगड़: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घटनास्थल का किया दौरा, ली हादसे की जानकारी

Karur Bhadgad: तमिलनाडु के करूर में भगदड़ की घटना के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी ली. वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात भी कर सकती है. बता दें कि इस भगदड़ में अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 50 से ज्यादा घायल हुए.  

दिवंगत आत्माओं को अर्पित की गई श्रद्धांजलि

इस बीच, सोमवार को चेन्नई में एक श्रद्धांजलि सभा रखी गई, जिसमें एआईएडीएमके सदस्यों की उपस्थिति में मोमबत्तियां जलाकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

अब तक 41 लोगों की हो चुकी है मौत

दरअसल, 27 सितंबर को तमिलनाडु के करूर में तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) पार्टी के प्रमुख और अभिनेता विजय की रैली के दौरान भगदड़ हुई थी. विजय का भाषण सुनने के लिए लाखों की तादात में लोग जुटें थे, जिसके बाद यह हादसा हो गया. इस दौरान बड़ी संख्‍या में लोग नीचे गिरने से दब गए, जिनमें से अभी तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.

वहीं, इस घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश की कई बड़ी हस्तियों ने दुख व्यक्त किया.  इस दौरान पीएम मोदी की ओर से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की गई, जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपए सहायता राशि मिलेगी.

इसे भी पढें:-एशिया कप में भारत की जीत पर राष्‍ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी समेत अन्‍य कई नेताओं ने टीम इंडिया को दी बधाई  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *