देहरादून में मरने वालों की संख्या 27 तक पहुंची, 10 अभी भी लापता, राहत-बचाव कार्य जारी

Uttarakhand: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हाल ही में आई भीषण आपदा ने शहरवासियों को दहशत में डाल दिया. सामने बहती नदी पर सभी का ध्यान था, लेकिन अचानक पीछे से आए भूस्खलन और मलबे ने कई घरों को जमींदोज कर दिया. लोग जान बचाने के लिए घरों से बाहर भागे, लेकिन कई लोग मलबे में दब गए. जिसमें चार और शव मिलने से अब मरने वालों की संख्या 27 हो चुकी है. वहीं अभी भी 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं. फिलहाल अभी भी राहत बचाव कार्य तेजी से जारी है. बता दें कि पांच अज्ञात शवों की पहचान भी हो चुकी है.

सर्चिंग टीम ने बरामद किये दो और शव

बताया गया कि टोंस नदी में कुल 15 मजदूर ट्रैक्टर ट्रॉली समेत बहे थे, इनमें से बुधवार तक 10 लोगों के शव मिल चुके हैं. अब बृहस्पतिवार को दो और शव मिले हैं, इनमें से संभल की रहने वाली नीति पुत्री हीरालाल का शव शाहू सहसपुर के कुशालपुर आसन नदी से बरामद हुआ है. जबकि मुरादाबाद के मुंडिया जैन गांव के रहने वाले राजकुमार कश्यप हरियाणा के यमुनानगर में यमुना नदी से बरामद हुआ है. सहसपुर क्षेत्र से बुधवार को मिले शव की पहचान मुरादाबाद के रहने वाले हुराम के रूप में हुई है.

दो लोगों की तलाश जारी

इस तरह इस घटना में अब तक 13 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. दो लोगों की तलाश की जा रही है. रायपुर क्षेत्र में सॉन्ग नदी में बृहस्पतिवार को एक और शव बरामद हुआ है. शव की पहचान सहारनपुर के फतेहपुर थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी विकास के रूप में हुई है. विकास यहां अपने साथियों के साथ लापता हुआ था. इसके साथ ही सॉन्ग नदी से जिन दो अज्ञात शवों को बुधवार को बरामद किया गया था, उनकी पहचान धर्मेंद्र और श्यामलाल के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़ें:-डीयू के छात्र संघ चुनाव में ABVP की जीत, अध्यक्ष समेत 3 पदों पर कब्जा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *