Up news: उत्तर प्रदेश के मथुरा में दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को घने कोहरे के बीच कई वाहनों की भिड़ंत के कारण कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई बसों में आग लग गई. जबकि 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस प्रशासन मौके पर पहुँच गया है. पुलिस ने बताया कि यह घटना सुबह के समय हुई, जब घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम हो गई थी, जिससे एक्सप्रेसवे के व्यस्त मार्ग पर भारी दुर्घटना हुई.
चश्मदीद ने बताया कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ये हादसा सुबह क़रीब चार बजे हुआ, जब टक्कर के बाद बस में आग लगते ही तेज आवाज के साथ बसें धूं-धूं कर जलने लगीं. बस में बैठे यात्रियों की चीख-पुकार मच गई. लोग जान बचाने के लिए बसों की खिड़कियों से कूदे. इन सात बसों में एक रोडवेज़ बस और बाकी सारी स्पीकर बसें बताई जा रही है. सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बसों में लगी आग को बुझाने का काम शुरू किया गया. कुछ ही देर में करीब 20 एंबुलेंस भी आईं, जिनसे घायलों और झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
चार के शव बरामद, 25 लोग घायल
इस मामले पर मथुरा एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि ये हादसा लो विजिबिलिटी की वजह से हुआ हैं. जिसमें सात बसें और तीन छोटी गाड़ियां आपस में टकरा गई हैं. इस हादसे में अब तक चार लोगों के शवों को बरामद कर लिया गया है जबकि 25 लोग घायल हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायलों की लिस्ट जारी
मथुरा जिला प्रशासन ने घायलों की प्राथमिक सूची जारी की है. इनमें घायलों के नाम बीके शर्मा 77 वर्ष, किशन सिंह 50 वर्ष, शालू 30 वर्ष, अजय कुमार 32 वर्ष, प्रियंका 27 वर्ष, देव राय 45 वर्ष, श्रीकांत कुमारी 30 वर्ष, आशीष श्रीवास्तव 28 वर्ष, उस्मान 50 वर्ष, अमन यादव 28 वर्ष, मुकन खान 26 वर्ष, सुमन यादव 25 वर्ष, पवन कुमार 30 वर्ष, मुबीन खान 25 वर्ष, घनश्याम 40 वर्ष शामिल हैं.
सीएम योगी ने जताया दुख, किया मुआवजे का ऐलान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मथुरा में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश हैं.
मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
इसे भी पढ़ें:-“बिहारवासियों को अब नही करना पड़ेगा दूसरे राज्यों का रुख”, 8 नए मेडिकल कॉलेज खोलने का सम्राट चौधरी का ठोस कदम