UP News: लखनऊ की पुलिस ने रविवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कैब चालक योगेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी गुरुसेवक पुत्र बलिंद्र निवासी पटाई, पुवायां, शाहजहांपुर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को पैर में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश पर लखनऊ पुलिस आयुक्त द्वारा एक लाख रुपये का इनाम घोषित था.
पुलिस पर कर दी फायरिंग
लखनऊ के डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस को रविवार शाम इनामी बदमाश गुरुसेवक के लखनऊ में होने की सूचना मिली थी. पारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया. पुलिस से घिरता देख गुरुसेवक और उसके एक साथी ने 4 से 5 राउंड फायरिंग शुरू कर दी.
बदमाशों की फायरिंग में एक गोली क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर को लगी, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने के कारण उनकी जान बच गई. वहीं, एक गोली पुलिस की जीप पर भी लगी, जिससे उसका शीशा क्षतिग्रस्त हो गया.
पुलिस की जवाबी फायरिंग में इनामी बदमाश गुरुसेवक को गोली लगी और वह घायल हो गया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि, गुरुसेवक का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा. पुलिस भागे हुए अपराधी की तलाश में जुटी हुई है.
आरोपियों ने हत्या के बाद लूट ली थी गाड़ी
लखनऊ के वादलखेड़ा के रहने वाले कैब चालक योगेश पाल की कार बुकिंग के बहाने से गायब होने पर उनके परिजनों ने 29 सितंबर को पारा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. इसकी जांच के दौरान के गुरुसेवक और उसके साथियों का पता चला. आरोपियों ने योगेश की लूट के दौरान हत्या करने के बाद शाहजहांपुर में ट्रेवलर चालक अवनीश की भी हत्या की थी. आरोपियों ने हत्या के बाद गाड़ी भी लूट ली थी.
इसे भी पढ़ें:-यूपी-बिहार से लेकर दिल्ली-NCR तक बदला मौसम, पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की चेतावनी