Sambhal: संभल के हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन में प्रशासन का बुलडोजर एक्शन देखने को मिला. अवैध रूप से बने कई होटलों को प्रशासन ने गिरा दिया. इस कार्रवाई के दौरान होटल मालिकों और प्रशासनिक टीम के बीच जमकर तीखी बहस भी हुई. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा ताकि किसी तरह की अव्यवस्था ना फैले. बुलडोजर कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई और पूरे इलाके में चर्चा का माहौल बन गया. प्रशासन का कहना है कि अवैध निर्माण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.
गांव दातावली और अजीतपुर में बुलडोजर एक्शन
वहीं दूसरी तरफ संभल के गांव दातावली और अजीतपुर में अवैध प्लाटिंग पर एसडीएम ने बड़ी कार्रवाई की. यहां बिना नक्शा पास कराए गए निर्माण को ध्वस्त कराया गया. दरअसल एसडीएम विकास चंद्र के निदेशन पर मंगलवार को राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध निर्माण और अवैध प्लाटिंग के खिलाफ दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की.
सरायतरीन पैठ इतवार में बुलडोजर एक्शन
दूसरा मामला सरायतरीन पैठ इतवार का है. जहां बिना नक्शा पास कराए गए निर्माण कार्य किया गया,एसडीएम विकास चंद्र ने बताया कि इस मामले में 12 जुलाई 2025 को धारा 10 एक्ट 98 के तहत नोटिस जारी किया गया था. इसके बाद सुनवाई की गई और संबंधित पक्षों को अपना पक्ष रखने का अवसर भी दिया गया. सुनवाई के बाद 1 सितंबर 2025 को आदेश पारित करते हुए अवैध निर्माण हटाने के लिए तीन-दिन का समय दिया गया. निर्धारित समय सीमा बीत जाने के बावजूद भी अवैध निर्माण हिस्से को खाली नहीं किया गया.
इसे भी पढ़ें:-Vishwakarma Puja 2025: देशभर में मनाया जा रहा विश्वकर्मा पूजा, अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश