नोएडा में चार मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, धूएं से भरा पूरा भवन, फंसे 100 लोग

Noida Accident: नोएडा में मंगलवार की देर रात एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई है. आज की लपटे इतनी तेज थी कि इससे बचने के लिए वहां मौजूद सैकडों लोग छत पर चले गए. वहीं, इस अगजनी की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने सभी को रेस्क्यू कर लिया और आग पर भी काबू पा लिया गया है. गनीमत रही कि इस हादसे घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

जानकारी के मुताबिक, यह आग नोएडा के फेज-2 थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर 87 के नया गांव गली नंबर-1 में स्थिति चार मंजिला इमारत में लगी थी. यह आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरे इमारत में धुआं भर गया,ऐसे में वहां मौजूद लोगों को अपनी जान बचाने के लिए छत पर चढ़ने को मजबूर होना पड़ा.

कैसे लगी इमारत में आग

वहीं, सूचना मिलने पर मौके की गंभीरता को देखते हुए संबंधित फायर स्टेशन के साथ-साथ आस-पास के फायर स्टेशनों से कुल 6 दमकल गाड़ियों को तत्काल रवाना किया गया. इसके अलावा एक हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म भी मौके पर भेजा गया. शुरुआती जांच में सामने आया है कि इमारत के पहले तल पर रखे घरेलू एलपीजी सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण यह आग लगी. गैस रिसाव होने के कारण पहले तेज धमाका हुआ, उसके बाद लगी आग ने विकराल रूप ले लिया और तेजी से ऊपरी मंजिलों तक धुआं फैल गया.

हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों का हुआ रेस्‍क्यू

हालांकि दमकल कर्मियों ने मौजूदा हालातों के मद्देनजर तत्परता दिखाते हुए सबसे पहले आग पर काबू पाने की कोशिश की और साथ ही पुलिस व फायर सर्विस यूनिट के सहयोग से भवन में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. इस दौरान सभी लोगों को सीढ़ी और हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म के जरिए इमारत से नीचे लाया गया. इस भीषण अग्निकांड में गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. सभी 100 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया.

इसे भी पढें:- मानव को कुमार्ग पर ढकेलने की मन की चालाकी है अहंकार और ममता: दिव्‍य मोरारी बापू    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *