मुजफ्फरनगर बनेगा स्मार्ट सिटी, कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल के प्रस्ताव पर सीएम योगी ने जताई सहमति

Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की घोषणा की है. सहारनपुर मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया. कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने सहमति जताई.

बैठक में लोक निर्माण विभाग, नगर विकास विभाग, पर्यटन विभाग और कानून व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की गई. सहारनपुर मंडल के सभी जनप्रतिनिधि इस बैठक में उपस्थित थे और उन्होंने मुख्यमंत्री को विभिन्न विकास प्रस्ताव सौंपे.

मुजफ्फरनगर आत्मनिर्भर नगर के रूप में होगा विकसित

इस अहम बैठक में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, राज्य मंत्री बृजेश पुंडीर, जसवंत सैनी, कई विधायक, एमएलसी और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. आने वाले समय में मुजफ्फरनगर के विकास की दिशा में यह फैसला एक बड़ा कदम माना जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह घोषणा मुजफ्फरनगर के लोगों के लिए बड़ी सौगात है. आने वाले दिनों में इस घोषणा का असर धरातल पर दिखना शुरू हो जाएगा. 

निम्नलिखित बिंदुओं को प्राथमिकता से सम्मिलित किये जाने की मांग की हैं-

1. ड्रेनेज और सीवरेज सिस्टम का पुनर्गठन कृ विशेषकर रामपुरी से शहाबुद्दीनपुर होते हुए काली नदी तक एक नया नाला और प्लांट का निर्माण. 2. बिजली आपूर्ति के आधुनिकीकरण हेतु नगर क्षेत्र में अंडरग्राउंड केबलिंग.

3. वर्तमान आबादी के दबाव को देखते हुए नए रोडवेज बस अड्डे का ट्रांसपोर्ट नगर के पास एन एच 58 पर निर्माण.

4. खादी एवं ग्रामोद्योग की 10,000 वर्ग मीटर भूमि पर च्च्च् मॉडल पर मल्टीलेयर कॉम्प्लेक्स और कार्यालय का निर्माण.

5. शामली रोड का चौडीकरण व मोती झील पुल का निर्माण.

इसे भी पढ़ें:-चुनाव से पहले नीतीश कैबिनेट ने बिहारवासियों को दी बड़ी सौगात, PPP मॉडल समेंत 36 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *