महापुरुषों, क्रांतिकारियों और वीर सैनिकों के प्रति कृतज्ञता का भाव है तिरंगा यात्रा, अभियान की शुरूआत कर बोले सीएम योगी

Har Ghar Tiranga: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान (13-15 अगस्त) का शुभारंभ किया. राष्ट्रभक्ति के गीतों की धुनों के बीच मुख्यमंत्री ने तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया, फिर अपने आवास से यात्रा को रवाना किया. सीएम ने युवाओं का अभिनंदन करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी.

सीएम योगी ने कहा कि तिरंगा यात्रा केवल यात्रा नहीं, बल्कि भारत मां, महापुरुषों, क्रांतिकारियों और वीर सैनिकों के प्रति हमारी कृतज्ञता भी है. हर गांव, नगर, जनपद में तिरंगा यात्रा इसका उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है. यूपी में भी हर घर तिरंगा, ‘सेल्फी विद तिरंगा’ से जुड़ रहे हैं.  देश और सैनिकों के सम्मान तथा आन-बान-शान का प्रतीक तिरंगा हर भारतीय के घर में लहराया जाना चाहिए.

हर जन, हर घर तक पहुंचे ‘तिरंगा यात्रा’

सीएम योगी ने कहा कि देश आजादी के 78 वर्ष पूरे कर रहा है. आजादी के इस अमृतकाल में हर भारतीय के मन में संविधान, राष्ट्रीय प्रतीकों, राष्ट्रीयता, क्रांतिकारियों-महापुरुषों के प्रति श्रद्धा व सम्मान का भाव और प्रगाढ़ हो. यह हर जन, हर घर तक पहुंचे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ‘हर घर तिरंगा’ और ‘तिरंगा यात्रा’ के माध्यम से इसे हम सभी देख रहे हैं.

दुनिया ने देखा भारत का प्रराक्रम

उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारत के शौर्य, पराक्रम, सामर्थ्य और शक्ति को दुनिया ने देखा है. इसे लेकर जब दुनिया अचंभित है तो हर भारतीय का दायित्व बनता है कि भारत का सम्मान ऊंचा बनाए रखें. सीएम योगी ने अपील की कि 140 करोड़ भारतवासी स्वयं के स्वार्थों की तिलांजलि देकर राष्ट्रमाता के चरणों में समर्पित होकर तिरंगा को हर घर पर लगाकर देश की आजादी के इस समारोह में भागीदार बनें. सामाजिक एकता को छिन्न-भिन्न करने का कुत्सित प्रयास करने वालों तथा समाज, क्षेत्र, भाषा, जाति समेत अनेक वादों के नाम पर बांटने वाले तत्वों को बेनकाब करें.

‘विकसित उत्तर प्रदेश-आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश’

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिया गया 2047 तक का विराट लक्ष्य ‘विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत’ सभी के सामने है.  उनके संकल्पों के साथ जुड़कर ‘विकसित उत्तर प्रदेश-आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश’ के उनके मार्गदर्शन को अपने जीवन का हिस्सा व मंत्र बनाएंगे.

स्‍कूली बच्‍चों संग रवाना हुए सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल के सहयोगियों व जनप्रतिनिधियों संग हाथ में तिरंगा लेकर ‘भारत मां की जयकार, वंदे मातरम’ की गूंज के साथ यात्रा का नेतृत्व किया.  सीएम ने अपने आवास से तिरंगा यात्रा को रवाना भी किया.  इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट गाइड्स, युवाओं आदि के साथ सेल्फी भी ली.  तिरंगा यात्रा को देख लग रहा था कि लखनऊ की सड़कों पर समूचा भारत उमड़ पड़ा है.

इसे भी पढें:- गृह मंत्री अमित शाह ने घर पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज, बोले- देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाला अभियान ‘हर घर तिरंगा’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *