UP Police: यूपी के लाखों युवाओं के लिए आखिरकार राहत की खबर आ ही गई. यूपी पुलिस में सिपाही भर्ती का सपना अभ्यर्थी जो ओवरएज होने की वजह से आवेदन करने से बाहर हो गए थे अब उनके लिए योगी सरकार बड़ी सौगात लेकर आई है. योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए यूपी पुलिस भर्ती 2025 में सभी वर्गों के लिए उम्र सीमा में तीन साल की छूट देने का ऐलान कर दिया है. इसमें आरक्षी, पीएसी, विशेष सुरक्षा बल, महिला बटालियन, जेल वार्डर शामिल है.
आयु सीमा में छूट का असर
सीएम योगी ने सिपाही भर्ती में आयु सीमा के संबंध में इस फैसले को अभ्यर्थियों के हित में महत्वपूर्ण कदम बताया. अब 18 से 22 वर्ष की आयु सीमा को बढ़ाकर 18 से 25 वर्ष कर दिया गया है, जिससे वे अभ्यर्थी जो पहले आयु सीमा के कारण भर्ती में शामिल नहीं हो पा रहे थे, अब इस प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे. यह छूट प्रदेशभर के लाखों बेरोजगार युवाओं के लिए राहत की खबर साबित हो रही है.
32,679 पदों पर भर्ती
राज्य पुलिस विभाग में 32,679 सिपाही पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत करते हुए प्रदेश के युवाओं के लिए यह ऐतिहासिक अवसर बताया है. यह कदम रोजगार सृजन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.
कई अन्य सुधारों की उम्मीद
आगामी दिनों में सिपाही भर्ती के नियमों और प्रक्रिया में और भी सुधार की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे अधिक से अधिक योग्य और युवा उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकें. बता दें इस मामले में सपा चीफ अखिलेश यादव, बीजेपी नेता और विधायक शलभमणि त्रिपाठी समेत कई जन प्रतिनिधियों ने सीएम योगी को पत्र लिखकर, आयु सीमा में छूट की मांग की थी.
इसे भी पढ़ें:-‘बॉर्डर-2’ से लेकर ‘रामायण’ तक, 2026 में रिलीज होंगी ये 8 धमाकेदार फिल्में