भारत-पाक टेंशन को लेकर नोएडा में जारी रेड अलर्ट, अस्पतालों को दिए गए निर्देश

up news: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के नोएडा में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिला प्रशासन, पुलिस और फायर विभाग ने नोएडा शहर के अस्पताल संचालकों के साथ एक बैठक की। इसमें 50 से अधिक बेड वाले सभी अस्पतालों के प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए।

आपात स्थिति में अस्पतालों की व्यवस्था

एनबीटी की रिपोर्ट के मुताबिक बैठक इसलिए बुलाई गई थी कि आपातकालीन स्थिति में अस्पतालों की तैयारी पुरी की जा सके। बैठक में उन्हें बताया गया कि हवाई हमले, आग लगने, इमारत गिरने और लोगों को निकालने जैसी मुश्किल परिस्थितियों में किस तरह से काम करना है। उन्हें यह भी बताया गया है कि आग लगने की स्थिति में मरीजो को किस तरह से बाहर निकाला जाए और किसी भी आपात स्थिति में किस तरह से सुरक्षित रहना है।

प्रशासन की तरफ से अस्पतालों को दिए गए निर्देश

बैठक में एसडीएम, एसपी चीफ फायर ऑफिसर और CISF के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन की ओर से अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि वे अपनी फायर सेफ्टी, बिल्डिंग स्ट्रक्चर  की समीक्षा कर लें और कहा गया है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए व्यवस्थाओं को सही रखें।

भारत ने पाकिस्तान को दिया मुंह तोड़ जवाब

भारत के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई। इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर में 9 आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों में ड्रोन से हमला किया, जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने विफल कर दिया। पाकिस्तान को यहां भी मुंह की खानी पड़ी और भारत ने उसके हर हमले का मुंह तोड़ जवाब दिया

इसे भी पढ़ें: पाकिस्‍तान हमले का करारा जवाब दे रही भारतीय सेना, चौकियां, आतंकी लॉन्च पैड्स को बनाया निशाना, चार एयरबेसों को किया ध्‍वस्‍त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *