PM Modi ओडिशा दौरे पर आज, देश को देंगे स्वदेशी 4जी प्रणाली की सौगात, BSNL के 97000 टॉवर शुरू करेंगे काम

PM modi odisha visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल की स्वदेशी 4जी प्रणाली का शुरुआत करेंगे. इसकी प्रणाली के शुरुआत के साथ ही भारत दूरसंचार उपकरण बनाने वाले डेनमार्क, स्वीडन, दक्षिण कोरिया, चीन जैसे प्रमुख देशों में शामिल हो जाएगा. प्रधानमंत्री के 4जी नेटवर्क का उद्घाटन करने के साथ देशभर में बीएसएनएल उपभोक्ताओं को हाईस्पीड इंटरनेट सेवा मिलने लगेगी.

इसके अलावा, पीएम मोदी अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. फिर 1700 करोड़ रुपये के रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.  इतना ही नहीं, झारसुगुड़ा से 8 आईआईटी के विस्तार की घोषणा भी करेंगे और फिर बेरहामपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और संबलपुर के वीआईएमएसएआर अस्पताल को सुपर-स्पेशलिटी दर्जा देंगे.  

97,500 से अधिक मोबाइल 4जी टॉवर का उद्घाटन

इससे पहले, दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया था कि पीएम मोदी ओडिशा के झारसुगुड़ा से 97,500 से अधिक मोबाइल 4जी टॉवर का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि ये टॉवर सुदूर, सीमावर्ती और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के 26,700 असंबद्ध गांवों को जोड़ेंगे. ये डिजिटल इंडिया के लिए एक रणनीतिक प्रवर्तक होंगे जो 20 लाख से अधिक नए ग्राहकों को सेवा प्रदान करेंगे.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *