Odisha Train Accident: हादसे पर पीएम मोदी ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक, ये ट्रेनें रद्द

Odisha  Accident: ओडिशा में शुक्रवार शाम हुए भीषण रेल हादसे में मृतकों का आंकड़ा 288 हो गया है। वहीं 850 के करीब लोग घायल हैं। हादसे की गंभीरता को देखते हुए युद्धस्तर पर बचाव और राहत कार्य चल रहे हैं और सेना को भी बचाव कार्यों में लगा दिया गया है। एनडीआरएफ की 6 टीमे मौके पर मौजूद है। भारतीय सेना के कर्नल एसके दत्ता ने बताया कि सेना बीती रात से ही राहत और बचाव कार्यों में जुटी है और कोलकाता से और सैन्यकर्मियों को बुलाया गया है। वहीं हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्‍चस्‍तरीय बैठक बुलाई है। वहीं इस हादसे के वजह से ये रूट बाधित हो गया है। इस रूस से गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। 39 ट्रेनों का डायवर्ट किया गया है। अगर आप भी आज सफर करने वाले हैं तो पहले इस लिस्ट को चेक करने के बाद ही घर से निकलें।

ये ट्रेनें रद्द

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *