पीएम मोदी का ओडिशा दौरा आज, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन

Odisha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ओडिशा के एक दिवसीय दौरे पर जाएंगे. प्रधानमंत्री झारसुगुड़ा में 60,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.  प्रधानमंत्री स्वदेशी तकनीक से लगभग 37,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 97,500 से अधिक मोबाइल 4G टावरों का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री आठ आईआईटी के विस्तार की आधारशिला रखेंगे. 

महत्वपूर्ण परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

पीएम मोदी सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर झारसुगुड़ा हवाई अड्डे पर उतरेंगे. हवाई अड्डे से प्रधानमंत्री दो किलोमीटर लंबे रोड शो में शामिल होंगे, जिसमें उनके स्वागत के लिए बैरिकेड के दोनों ओर 10 हजार से अधिक लोग और सांस्कृतिक दल मौजूद रहेंगे. इसके बाद पीएम मोदी अमलपाली में बैठक स्थल पर पहुंचेंगे, जहां उनका स्वागत किया जाएगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी स्वागत भाषण देंगे, जिसके बाद प्रधानमंत्री कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ और लोकार्पण करेंगे. 

रेलवे परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

पीएम मोदी कुछ महत्वपूर्ण रेलवे परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे, जिससे संपर्क और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा. इसमें संबलपुर-सरला में रेल फ्लाईओवर का शिलान्यास, कोरापुट-बैगुडा लाइन के दोहरीकरण तथा मनाबर-कोरापुट-गोरपुर लाइन को शुरू करना शामिल है. इन परियोजनाओं से ओडिशा और पड़ोसी राज्यों में सामान और यात्रियों के आने-जाने में सुविधा होगी. इसके साथ ही राज्य में होने वाले व्यापार भी मजबूत होंगे.

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ब्रह्मपुर और उधना (सूरत) के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे, जो राज्यों के बीच संपर्क बढ़ाने, पर्यटन बढ़ाने और रोजगार के अवसर पैदा करेगी.

IIT कॉलेजों का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी लगभग 8 आईआईटी कॉलेजों का शिलान्यास करेंगे, जिसमें तिरुपति, पलक्कड़, भिलाई, जम्मू, धारवाड़, जोधपुर, पटना और इंदौर शहर शामिल हैं. इसके निर्माण में लगभग 11 हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. इस निर्णय से अगले चार सालों में लगभग 10 हजार नए छात्रों को आईआईटी में पढ़ने का मौका मिलेगा. इसके अलावा आठ अत्याधुनिक रिसर्च पार्क स्थापित किए जाएंगे. इसके साथ ही वे MERITE योजना भी शुरू करेंगे, जिससे देशभर के 275 इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा.

इसे भी पढ़ें:-स्वाद और सुगंध से भरपूर ये चीज, गंभीर बीमारियों के लिए है रामबाण इलाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *