राजकीय सम्मान के साथ होगा अजित पवार का अंतिम संस्कार, पैतृक गांव में उमड़ी भारी भीड़

Maharashtra: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का आज उनके गृह नगर बारामती में अंतिम संस्कार किया जाएगा। बुधवार को विमान हादसे में उनकी मौत हो गई। आज सुबह 9 बजे अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। राज्य सरकार ने अजित पवार के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। अजित पवार का अंतिम संस्कार आज सुबह 11 बजे बारामती के विद्या प्रतिष्ठान मैदान में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का आज अंतिम संस्कार बारामती में उनके पैतृक गांव में होगा। अजित दादा के अंतिम यात्रा में भारी भीड़ उमड़ी है। डिप्टी सीएम अजित पवार के पार्थिव शरीर पर तिरंगा लपेटा गया। कुछ देर में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। पवार के अंतिम संस्कार में महाराष्ट्र सरकार का पूरा मंत्रिमंडल शामिल रहेगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बारामती पहुंच चुके हैं। अजित पवार के चाचा व पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार भी अंतिम यात्रा के लिए पहुंच चुके हैं। वह विद्या प्रतिष्ठान में मौजूद हैं।

अंतिम संस्कार से पहले अमित शाह ने अजित पवार को दी श्रद्धांजलि

अंतिम संस्कार से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष नितिन नवीन, सीएम देवेंद्र फडणवीस और नितिन गडकरी ने अजित पवार को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके साथ प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल भी मौजूद रहे। अमित शाह ने पार्थ पवार से बातचीत भी की।

परिवार ने डिप्टी सीएम अजित पवार को दी अंतिम श्रद्धांजलि

विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड में पवार फैमिली ने डिप्टी सीएम अजित पवार को अंतिम श्रद्धांजलि दी है। डिप्टी सीएम के अंतिम संस्कार में गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष नितिन नवीन, सीएम देवेंद्र फडणवीस समेत कई बड़े नेता शामिल हुए हैं।

अजित पवार का प्लेन क्रैश में हुआ निधन

बता दें कि 28 जनवरी को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन हो गया। हादसा बारामती में लैडिंग के समय हुआ। हादसे में प्लेन के अंदर बैठे अजित पवार सहित पायलट कैप्टन सुमित कपूर, को-पायलट शांभवी पाठक, फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली और पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर विदीप जाधव की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें:-सदन में आज पेश होगा इकोनॉमिक सर्वे, पीएम मोदी बोले-‘मदर ऑफ ऑल डील’ बेहद महत्वपूर्ण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *