ग्वालियर में ट्रक से 280 किलो गांजा हुआ बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार

MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक ढाबे के पास खड़े एक ट्रक से रविवार को करीब 280 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया. पुलिस उपाधीक्षक (अपराध शाखा) नागेंद्र सिंह सिकरवार के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पुरसानी इलाके में एक राजमार्ग के किनारे एक ढाबे के पास गांजे को ले जा रहा एक ट्रक खड़ा है. सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में लिया, जिसमें तीन लोग सवार थे.

विजयवाड़ा से गांजा लेकर आए थे तस्कर

पुलिस ने बताया कि बरामद गांजा कुल 280 किलो था, जिसे ट्रक में पौधों के बीच छिपाकर रखा गया था. मौके से तीन आरोपियों अविनाश यादव (23), धर्मेंद्र गोस्वामी (30), और अजय गुर्जर (27) को गिरफ्तार किया गया. ट्रक के मालिक की पहचान अजय के भाई सर्वेश गुर्जर के रूप में हुई है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह गांजा आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से लाया गया था और इसे दिल्ली में सप्लाई किया जाना था. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. झांसी रोड थाना पुलिस अब इस अंतरराज्यीय तस्करी नेटवर्क की जांच में जुट गई है. अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि यह गिरोह लंबे समय से गांजे की तस्करी में सक्रिय था और इसका नेटवर्क मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और दिल्ली तक फैला हुआ है.

एनडीपीएस के मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि ट्रक का मालिक आरोपी अजय गुर्जर का भाई, सर्वेश गुर्जर है. इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों से विस्तृत पूछताछ शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्होंने गांजे की इस खेप को कहाँ से प्राप्त किया और इसे दिल्ली तक ले जाने की योजना कैसे बनाई थी. सिकरवार ने बताया कि झांसी रोड थाने में तीनों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और अवैध खेप के स्रोत और नेटवर्क की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:-काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी ज्योति सिंह, आज भरेंगी पर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *