MP: हरदा में पोलिंग बूथ पर दर्दनाक हादसा; करंट लगने से 1 की मौत, तीन जख्मी

Harda live voting Accident:  मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए आज यानी 17 नवंबर को मतदान किया जा रहा है. सुबह सात बजे से ही आम मतदाताओं के साथ भाजपा और कांग्रेस के उम्मीद्वार भी वोट डालने पहुंच रहे हैं. ऐसे में ही एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है. यहां हरदा विधानसभा  क्षेत्र ग्राम धनगांव में पोलिंग बूथ पर वोट डालने गए मतदाताओं को अचानक करंट लग गया. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को हरदा जिला अस्पताल  में भर्ती कराया गया है.

जानिए कैसे हुआ मामला
घटना स्थल पर प्रत्यक्षदर्शियों  ने बताया कि मतदान केंद्र पर अधिकारियों द्वारा टेंट निकालकर दूसरी जगह लगाने को कहा गया. तभी टेंट की पाइप 11 केबी विद्युत लाइन से से टकरा गया और ये दर्दनाक हादसा हो गया.

Harda live voting Accident: घायलों के नाम
इस हादसे में मृतक की पहचान भूरेलाल का पुत्र सुनील उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है. वहीं पंचायत सचिव अनिल विश्नोई, समेत दो ग्रामीण ब्रज विश्नोई, कैलाश व नाम के तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्‍मी हो गए. इस हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. उनका रो रोकर बुरा हाल हो गया है.

ये भी पढ़े:- कुलगाम में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *