Jharkhand: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, CRPF के दो जवान घायल, एक की मौत

Chaibasa Naxal attack: सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में घायल हुए सीआरपीएफ के दो जवानों में से एक की मौत हो गई। जिसकी जानकारी चाईबासा पुलिस ने शुक्रवार को दी। बता दें कि मुठभेड़ के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची ले जाया गया था। जहां अस्पताल में डॉक्‍टरों ने एक जवान को मृत घोषित कर दिया।

आपको बता दें कि पश्चिम सिंहभूम जिला के कोल्हान जंगल के गोइलकेरा थाना अंतर्गत हाथीबुरु जंगल के आगे सोसोपी गांव के पास नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच आज सुबह मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सीआरपीएफ 60 बटालियन के दो जवान घायल हो गए थे। इनमें से एक की मौत हो गई है।

ये भी पढ़े:- Ahmedabad: बावड़ा-बागोदरा हाईवे पर दर्दनाक हादसा, 10 की मौत, कई जख्मी‍

वहीं, मुठभेड़ के बाद नक्सली पहाड़ों में बसे घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। हालांकि, सुरक्षाबलों ने साथी घायल जवानों को जंगल से सुरक्षित तरीके से निकाल लिया। घायल जवानों को हेलीकॉप्‍टर की मदद से रांची लाया गया और यहां के मेडिका अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जिसमें से एक जवान की मृत्यु हो गई है। बताया जा रहा है कि शहीद जवान का नाम सुशांत कुमार है। वह ओडिशा के रहने वाले हैं।

ये भी पढ़े:-  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *