Jharkhand: झारखंड में सुरक्षाबलों ने रविवार को पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिलों की सीमा पर स्थित वन क्षेत्र से माओवादियों द्वारा लगाए गए 14 आईईडी बरामद किए.
पुलिस ने दी जानकारी
पश्चिमी सिंहभूम के एसपी राकेश रंजन ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली कि नक्सलियों ने टोकलो और कुचाई थाना क्षेत्र के सीमावर्ती जंगल में गोला बारूद छिपा रखा है. वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं. इसके बाद शनिवार को चाईबासा पुलिस, सरायकेला-खरसवां जिला पुलिस, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ 60 बटालियन ने ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया.
आईईडी समेत अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद
इस अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने जंगल से 14 आईईडी बरामद किए, जिनका वजन दो-दो किलोग्राम था. इसके अलावा सुरक्षाबलों को एक देशी हैंड ग्रेनेड, अमोनियम नाइट्रेट पाउडर और एक स्टील कंटेनर भी मिला. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके पर ही बम निरोधक दस्ते द्वारा सभी विस्फोटकों को निष्क्रिय कर दिया गया.
नक्सलियों के मुख्य नेता की तलाश जारी
एसपी ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है. नक्सली नेता की तलाश में सारंडा, कोल्हान और पोड़ाहाट की जंगल में नक्सलियों के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछू, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटू लोहार, चंदन लोहार, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा एवं अन्य दस्ते के सक्रिय होने की सूचना के बाद से ही झारखंड पुलिस, कोबरा, सीआरपीएफ एवं झारखंड जगुआर के जवान संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:-केंद्र शासित लद्दाख की बजट कटौती में बहाली की उम्मीद, केंद्र सरकार से औपचारिक अनुरोध