ऑपरेशन पिम्पल के तहत मुठभेड़ में दो आतंकी ढ़ेर, इलाके में तलाशी अभियान जारी

J&K: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास शुक्रवार देर रात शुरू हुए एक ऑपरेशन में भारतीय सेना ने दो घुसपैठियों को मार गिराया. इस ऑपरेशन का नाम पिम्पल दिया गया. सेना के अनुसार यह कार्रवाई खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू की गई थी, जिसमें घुसपैठ की कोशिश की सूचना मिली थी. ऑपरेशन के तहत इलाके में तलाशी अभियान जारी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अन्य आतंकवादी छिपा न हो.

सेना ने ‘एक्स’ पर क्या लिखा

सेना ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर आतंकवादियों को रुकने को कहा. इसके बाद उन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी.’’ इसमें कहा गया है, ‘‘सुरक्षा बलों ने जारी अभियान में दो आतंकवादियों को मार गिराया है. इलाके में तलाश अभियान जारी है.’’

कैसे शुरू हुआ ऑपरेशन?

चिनार कॉर्प्स के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से शनिवार सुबह 7:10 बजे पोस्ट कर ‘ऑपरेशन पिंपल’ की जानकारी दी गई. पोस्ट में बताया, “7 नवंबर को एजेंसियों से मिली विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर संयुक्त अभियान शुरू किया गया. सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और चुनौती दी, जिसके बाद आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. संपर्क स्थापित होने के बाद आतंकवादियों को घेर लिया गया और ऑपरेशन जारी रखा गया.”

सुबह में फिर शुरू हुआ ऑपरेशन

रात के दौरान ऑपरेशन को रोककर सुबह फिर से शुरू किया गया. सेना ने बताया कि इस ऑपरेशन में दो आतंकवादी मारे गए हैं. इलाके की तलाशी अभी जारी है. मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं, हालांकि उनकी पहचान अभी तक उजागर नहीं की गई है.

इसे भी पढ़ें:-लालटेन की धीमी रोशनी में अब नही होगा अपराध, मोतिहारी में बोले सीएम योगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *