Jammu Kashmir: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

Jammu Kashmir: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के फसीपोरा में गुरूवार को सुरक्षाबलों और आतंकियो के बीच मुठभेंड़ हो गई. इस मुठभेंड में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. सूत्रों के मुताबिक, इलाके में एक स्थानीय आतंकी के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था. इसी बीच मुठभेड़ होने पर आतंकी मारा गया.  

Jammu Kashmir: स्थानीय ड्राइवर को बनाया निशाना 

वहीं, इससे पहले बीते सोमवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों ने हमला करते हुए एक गैर स्थानीय ड्राइवर को निशाना बनाया था. बता दें कि रिसोर्ट के कमरे में घुसकर आतंकियों ने ड्राइवर सह गाइड को गोली मार दी थी. गोली लगने से घायल ड्राइवर को आनन-फानन में इलाज के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. दरअसल, वह यहां दो विदेशी पर्यटकों को लेकर आया था.

Jammu Kashmir: शोपियां शहर 3 किमी की दूरी पर रिसोर्ट

इस गोलीबारी की घटना में घायल ड्राइवर की शिनाख्त उत्तराखंड के देहरादून निवासी दिल रणजीत सिंह के रूप में हुई थी. वह पर्यटकों के साथ ऐतिहासिक मुगल रोड पर पदपावन हरपोरा स्थित एक रिसोर्ट में ठहरा था. जबकि यह रिसोर्ट शोपियां शहर से मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर है.  

इसे भी पढ़़े:-Assembly Elections: सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *